जींद: शनिवार शाम को जींद-पटियाला नेशनल हाइवे पर गांव डूमरखां के निकट रोडवेज बस व वैगनआर कार के बीच भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में भेजा.
मौक पर मौजूद लोगों ने बताया कि भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि वैगनआर कार के परखच्चे उड़ गए, जबकि रोडवेज बस भी सड़क किनारे झाडियों में जा गिरी. फिलहाल पुलिस हादसे के बारे में ज्यादा जांच कर रही है. एक्सीडेंट की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया.
जानकारी के मुताबिक रोडवेज बस नरवाना से गांव छात्तर की तरफ जा रही थी. इसी दौरान गांव डूमरखां के पास नेशनल हाइवे जींद-पटियाला मार्ग पर बस तथा वैगनआर कार के बीच भिडंत हो गई. हादसे में गांव खरकपूनिया की रहने वाली कार चालक महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति जगबीर और बस में सवार गांव मखंड निवासी कृष्णा देवी और दर्शना देवी घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को उपचार के लिए उचाना तथा नरवाना के नागरिक अस्पतालों में पहुंचाया. चिकित्सकों ने जगबीर की हालत गंभीर देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया.