हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

परीक्षा देकर घर लौट रही छात्राओं को स्कार्पियो ने कुचला, 1 की मौत, 2 गंभीर घायल - ROAD ACCIDENT IN FARIDABAD

फरीदाबाद में एक स्कॉर्पियो की टक्कर से 1 छात्रा की मौत हो गई, जबकि 2 छात्राएं गंभीर घायल हो गई.

ROAD ACCIDENT IN FARIDABAD
फरीदाबाद में रोड एक्सीडेंट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 24, 2025, 10:43 PM IST

फरीदाबाद :शहरके सेक्टर 16 नेहरू कॉलेज के पास आज एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रही तीन छात्राओं को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. हादसे में एक 21 वर्षीय छात्रा मनसा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल है. घायल छात्राओं को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक अन्य को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी छात्रा को एडमिट कर लिया गया है और तीसरी छात्रा मामूली रूप से घायल हुई है, उसने ही पुलिस को बयान दिया है.

बता दें कि मृतका छात्रा मूल रूप से बिहार की रहने वाली है, लेकिन अपने परिवार के साथ वो दयाल नगर में रह रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो में दो युवक और दो युवतियां मौजूद थीं. हादसे के बाद टक्कर मारकर चालक मौके से फरार हो गया. टक्कर मारने वाली गाड़ी स्कॉर्पियो उत्तर प्रदेश नंबर की है और गाड़ी के डैशबोर्ड पर एक पुलिसकर्मी का हेड कैप रखा हुआ था.

छात्राओं को स्कार्पियो ने कुचला (Etv Bharat)

उत्तर प्रदेश नंबर की स्कॉर्पियो दिखी वीडियो में : मृतक छात्रा की पहचान मनसा (21 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं दूसरी छात्रा का नाम सिमरन और तीसरी का नाम तमन्ना है. तीनों छात्रा फरीदाबाद के दयाल नगर की रहने वाली हैं, जो BA फर्स्ट ईयर की छात्राएं थीं. परीक्षा देकर तीनों छात्राएं कॉलेज से लौट रही थी. इस दौरान कॉलेज के पास ही खाली ग्राउंड में स्कार्पियो सवार अपनी गाड़ी में बैठकर दारू पी रहे थे. जैसे ही छात्राएं कॉलेज से निकली, स्कार्पियो चालक ने छात्रा को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना के वक्त वहां मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन से इसका वीडियो भी बना लिया, जिसमें ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो उत्तर प्रदेश नंबर की दिख रही है. घटना में दूसरी घायल छात्रा की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.

पुलिस चालक की तलाश में जुटी : पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है और टक्कर मारने वाले वाहन और चालक की तलाश तेज कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :फरीदाबाद में रफ्तार का कहर, ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार 2 युवकों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details