झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जिसकी जान बचानी चाही उसने ही साथियों संग कर दिया चाकू से वार, इलाज के दौरान हुई मौत - KNIFE ATTACK IN GIRIDIH

गिरिडीह में चाकूबाजी हुई है. यहां एक व्यक्ति पर हमला कर दिया गया जिससे उसकी जान चली गई है.

Knife attack in Giridih
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 21, 2024, 10:45 PM IST

गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना इलाके के चिलगा में चाकू से एक के बाद एक कई वार कर दिया गया. इस घटना में घायल व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है. मृतक व्यक्ति का नाम दामोदर यादव था. दामोदर पर हमला उस वक्त किया गया जब वह घर के पास बैठा हुआ था. इस मामले में ग्रामीणों के सहयोग से दो हमालवारों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना को लेकर एसडीपीओ सदर जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

मृतक के परिजन और पुलिस का बयान (ईटीवी भारत)

घटना को लेकर बताया गया कि चिलगा गांव के बगल के कबरीबाद माइंस है. यहां शनिवार की दोपहर में ब्लास्टिंग होनी थी. यहां आउटसोर्सिंग कम्पनी के कर्मी ब्लास्टिंग की तैयारी में जुटे थे. इस दौरान बाइक पर सवार होकर दूसरे गांव के युवक माइंस के नजदीक आ गए और घूमने लगे. ब्लास्टिंग को देखते हुए कंपनी के कर्मी और आस-पास मौजूद लोगों ने युवकों को हटने को कहा. कहा गया कि यहां ब्लास्टिंग होगी तो चोट लगा सकती है. लोगों की इस सलाह पर बाइक से आए युवक आक्रोशित होकर और दामोदर यादव समेत अन्य लोगों संग के साथ गाली-गलौज करने लगे. गाली देते हुए सभी युवक चले गए. थोड़ी देर बाद दर्जनाधिक युवक पहुंचे. इन युवकों ने घर के बाहर बैठे दामोदर पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू के हमले से दामोदर गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (ईटीवी भारत)
ग्रामीण जुटे दो को पकड़ा

इधर इस हमले की जानकारी मिलते ही ग्रामीण जुट गए. ग्रामीणों की भीड़ देख कर हमलावर युवक भागने लगे. इस दौरान दो हमालवरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. बाइक के साथ पकड़ाए दोनों युवकों को पकड़कर धुनाई शुरू कर दी. दोनों को पेड़ पर बांध दिया गया. इस बीच मामले की सूचना पर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. यहां घटना से आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाया. काफी मेहनत के बाद ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए दोनों युवकों को गिरफ्तार किया.

धनबाद में हुई मौत

चाकू के हमले से घायल हुए व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया. धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान शनिवार की रात को दामोदर ने दम तोड़ दिया. मौत की पुष्टि मृतक के पुत्र अजीत यादव ने की है. ग्रामीणों ने बताया कि जिन लोगों ने जान ली है. उसे ब्लास्टिंग से बचाने का प्रयास दामोदर समेत अन्य लोगों ने किया था. ब्लास्टिंग से चोटिल होने से बचाने के एवज में इन लोगों ने जान ले ली.

दो युवक गिरफ्तार, अन्य की तलाश: एसडीपीओ

एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. धारदार हथियार, बाइक बरामद किया गया है. घटनास्थल से खून का सैंपल लिया गया है. अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

दोस्तों के साथ गया था पूजा करने, दो दिन बाद मिली लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

अपराधियों का दुस्साहस, पहले मांगी सिगरेट फिर चेहरे पर मार दी गोली!

ABOUT THE AUTHOR

...view details