हल्द्वानी: नैनीताल जिले में बुधवार देर शाम से बारिश हो रही है. नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इसी बीच काठगोदाम स्थित रानीबाग में गणपति विसर्जन के दौरान एक व्यक्ति गौला नदी के तेज बहाव में बह गया. घटना के संबंध में जल पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद जल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक का सफल रेस्क्यू किया.
गोला नदी में बहा एक व्यक्ति:बताया जा रहा है कि वेद प्रकाश (उम्र 45 वर्षीय निवासी नई बस्ती कब्रिस्तान) भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन करने के लिए रानीबाग स्थित गौला नदी में आया था. इसी दौरान वह पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया और बहने लगा. मौजूद लोगों ने वेद प्रकाश को बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी का तेज बहाव होने के कारण उनकी कोशिश नाकाम रही. इसी बीच नदी किनारे तैनात जल पुलिस ने युवक का सफल रेस्क्यू किया.