रामनगर: नैनीताल के रामनगर क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक स्कूटर सवार की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से एक घायल की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. दूसरे घायल का उपचार जिला अस्पताल में ही चल रहा है.
रामनगर में शनिवार सुबह ग्राम गैवुआ के समीप कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के टकराने के बाद अचानक बाइक में भीषण आग लग गई. घटना में कार सवार कुबेर निवासी गुड़गांव और बाइक सवार रेनू निवासी बन्ना खेड़ा बाजपुर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल रेनू को हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ेंःरुद्रप्रयाग में डंपर खाई में गिरा, हादसे में चालक समेत 2 की मौत