नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बिसरख पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं फरार बदमाश की तलाश की जा रही है. घायल बदमाश के पास से चोरी की कार, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किये गये हैं.
दरअसल जिले में अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के दौरान बिसरख थाना पुलिस शुक्रवार देर रात एसीई एस्पायर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को एक सिलेरियो कार राइस चौकी की तरफ से आती हुई दिखाई दी, जिसमें दो लोग थे.
पुलिस ने जब उनको रुकने का इशारा किया तो वो नहीं रुके और तेजी से चार मूर्ति चौराहे की तरफ भागने लगे. पुलिस ने शक होने पर उनका पीछा किया, जिसके बाद बदमाशों ने कार को सड़क किनारे लगाकर भागने लगे. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर फायर भी किया. एडीसीपी, सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरियाने बताया कि पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वो घायल होकर गिर गया. उसे स्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए कॉम्बिंग की जा रही है.