आगरा :यूपी का सबसे व्यस्त आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे दस जिलों से गुजरता है. आए दिन बड़े हादसों से लोगों की जान भी चली जाती है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की गति रोकने के लिए उप्र एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ऑनलाइन चालान भी करता है. चालान की डिटेल्स यूपीडा के पास है, लेकिन हादसे में कितने लोगों की जान गई, कितने लोग घायल हुए, इससे यूपीडा अनजान है.
इस बात की जानकारी तब हुई जब आगरा के वरिष्ठ अधिवक्ता ने आरटीआई से हादसे की जानकारी मांगी और यूपीडी ने नहीं दी. इतना ही नहीं आरोप है कि एक्सप्रेस-वे पर होने वाले हादसों की यूपीडा ने सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट की रोड सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट तैयार कराई तो उसे भी नहीं दिया. जिसके बाद आगरा के वरिष्ठ अधिवक्ता केसी जैन ने मानवाधिकार आयोग में शिकायत की, जहां मामले की सुनवाई चल रही है. उनका कहना है कि जनहित और जागरुकता बढ़ाने के लिए मानवाधिकार आयोग में शिकायत की है.
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यह हादसे बनाए गए आधार | ||
केस-1 | 500 मीटर सड़क से पुलिस ने खुर्चे शरीर के टुकड़े | 16 जनवरी-2024 को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर संख्या 19 पर एक युवक का शव रातभर एक के बाद एक वाहन रौंदते रहे. जिससे शव के कई टुकड़े हो गए, जो करीब 500 मीटर की दूरी में फैल कर सड़क से ही चिपक गए थे. |
केस-2 | हादसे के बाद वाहन रौंदते रहे महिला का शव | 4 मार्च-2024को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र में एक महिला सड़क हादसे का शिकार हो गई थी. जिसके शव के ऊपर से एक्सप्रेस वे से गुजरने वाले रौंदते निकल गए थे. |
केस-3 | बुजुर्ग हादसे का शिकार | 2 फरवरी-2024 को रात 8 बजे, यमुना एक्सप्रेस-वे पर किमी 155 पर एक भीषण हादसे में बुजुर्ग हादसे का शिकार हो गए थे. करीब दो घंटे तक एक्सप्रेसवे पर उसके शव से वाहन गुजरते रहे. जिससे शव की खोज करना मुश्किल हो गया था. जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. |
सड़क हादसे गंभीर मामला :आगरा के वरिष्ठ अधिवक्ता कैसी जैन बताते हैं कि आगरा और लखनऊ को जोड़ने वाला एक्सप्रेस-वे 302 किलोमीटर लंबा है, जिस पर आए दिन हादसे होते हैं. जिसमें सड़क हादसों में लोगों की जान भी चली जाती है, तमाम लोग चोटिल हो जाते हैं. यमुना एक्सप्रेस वे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कई ऐसे हादसे हुए हैं, जिनमें लोगों के ऊपर से वाहन निकलते रहे. ये गंभीर मामला है. मानवाधिकार का मामला है. इसके साथ ही एक्सप्रेस वे किनारे पशु भी चरते हैं, जो कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं.
जनता को जागरुक करना बेहद जरूरी :वरिष्ठ अधिवक्ता केसी जैन ने बताया कि, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हो रहे हादसों को लेकर यूपीडा को पारदर्शिता रखनी चाहिए. यूपीडा अपनी वेबसाइट पर पारदर्शिता, जागरूकता और संवेदनशीलता के साथ डाटा अपलोड करे, जिससे लोग हादसों के बारे में जान सकें. हादसों को लेकर लोग जागरुक हों. इसके साथ ही हादसे रोकने के लिए कुछ कदम भी उठाए जा सकें.
चार साल में 8.69 लाख चालान | |
साल | चालान की संख्या |
नवम्बर 2020 से दिसम्बर 2020 तक | 41300 |
2021 | 175179 |
2022 | 148248 |
2023 | 376467 |
2024 जुलाई तक | 128588 |
वरिष्ठ अधिवक्ता केसी जैन ने बताया कि, मैंने आयोग से यह मांग रखी है कि एक्सप्रेसवे पर वाहनों के चालानों की संख्या बेहद कम है. इसके लिए आटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर सिस्टम से ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहनों का विवरण उपलब्ध कराने के साथ वेबसाइट पर अपलोड किया जाए. जिससे ये पता चलेगा कि ओवर स्पीडिंग के बाद भी कितने वाहनों का चालान नहीं किया गया.