अलीगढ़:खैर विधानसभा उपचुनाव का समाजवादी पार्टी कैंडिडेट के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने अखिलेश यादव शुक्रवार को अलीगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी के बाटोगे तो कटोगे के नारा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि, बीजेपी सरकार जा रही, इसीलिए घबराकर ये नारा दे रहे हैं कि बंटेंगे तो कटेंगे. ये नारा इन्होंने अंग्रेजों से सीखा है. अंग्रेज तो चले गए. लेकिन, उनके वचनवंशी और विचारवंशी अभी भी हमारे बीच में हैं. सच्चाई तो ये है कि, ये एनकाउंटर करने वाली सरकार कभी संविधान पर भरोसा नहीं करती है.
जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो ने कहा कि, हमने नौजवानों को आगे बढ़ने के लिए लैपटॉप दिया. वो आज भी चल रहे हैं. इन लोगों ने भी लैपटॉप की नकल की. हमने बड़ा लैपटॉप दिया और इन्होंने छोटा कर दिया. उस पर उंगली घिसटते रहो, चलता ही नहीं.
अखिलेश ने योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि, हम तो अपने मुख्यमंत्री जी से कहेंगे कि वस्त्र पहनने से कोई योगी नहीं बन जाता है, विचारों से योगी होता है. कलयुग है, सब उल्टा-पुल्टा चल रहा है. जिन्हें हम लोग समझते थे कि ये सत्य बोलते हैं, वो झूठ का प्रचार कर रहे हैं. जो विकास का प्रतीक था, उसे सरकार ने विनाश का प्रतीक बना दिया. सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर को रोका, इसके लिए मैं बधाई देता हूं.