बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, जमीनी विवाद में बदमाशों ने मारी गोली - जमीन वीवाद में गोलीबारी

Siwan Murder: सिवान में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई. मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. फिलहला पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

सिवान में गोली मारकर प्रोपटी डीलर की हत्या
सिवान में गोली मारकर प्रोपटी डीलर की हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 28, 2024, 7:00 AM IST

Updated : Feb 28, 2024, 8:01 AM IST

सिवान: बिहार के सिवान में हत्या का मामला सामने आया है. मंगलवार देर रात जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या से इलाके में दहशत है. वहीं पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.

जमीन विवाद में हत्या: मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तड़वां गांव निवासी सेराज खान के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहर के नगर थाना क्षेत्र के आशी नगर मुहल्ले में प्रॉपर्टी डीलर सेराज ने आशी नगर मुहल्ले में जमीन खरीदी थी, इसी जमीन पर दीवार देने को लेकर देर रात सेराज की कुछ लोगों के साथ बहस हो गयी.

गोली मारकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या: देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गयी की बात गोलीबारी तक पहुंच गई और अपराधियों ने ग़ोली मार कर सेराज खान को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद वहां भगदड़ मच गई, आसपास के लोगों की मदद सेराज को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया.

"अचानक गोली चलने की आवाज आई. जब हम लोग दौड़े तो देखे कि भगदड़ होने लगी, समझ नहीं आया कि क्या हुआ, तभी पता चला कि सेराज खान नामक प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से अपराधियों ने भून दिया है. सेराज खान को खून से लथपथ हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉ ने मृत घोषित कर दिया."- स्थानीय लोग

मामले पर एसपी का बयान:वहीं इस मामले को लेकर सिवान एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि'गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत की सूचना है. जमीनी विवाद के मामले में हत्या की बात सामने आ रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.'

ये भी पढ़ें:पटना में जमीन विवाद में जमकर हुई गोलीबारी, घटनास्थल से खोखा बरामद

Last Updated : Feb 28, 2024, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details