धौलपुर. जिले में बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एनएच 11 बी पर रविवार देर रात कैलादेवी माता के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर की ट्रॉली अचानक खड़ी हो गई. हादसे में 38 वर्षीय एक व्यक्ति की उपचार के दौरान बाड़ी चिकित्सालय में मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर घायल हो गए. हादसा होने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित कर सभी घायलों को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. नाजुक हालत होने पर यहां से घायल मां बेटी की चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है.
कैलादेवी माता के दर्शन करने जा रहे थे :बाड़ी सदर थाना एसएचओ विनोद कुमार ने बताया कि रविवार देर रात्रि को एक ही परिवार के 24 से अधिक महिला-पुरुष और बच्चे अपने रिश्तेदारों के साथ मुरैना से करौली जिले में कैलादेवी माता मंदिर के दर्शन के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर जा रहे थे. इस दौरान अचानक ट्रैक्टर की ट्रॉली उठ गई. घायलों को तत्काल सूचना पर स्थानीय लोगों की मदद से बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय भर्ती कराया गया. घायल दो महिलाओं की गंभीर हालत के चलते उन्हें धौलपुर चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं, 38 वर्षीय राजवीर बघेल की उपचार के दौरान मौत हो गई.