गिरिडीहःजिले के पचम्बा थाना क्षेत्र के खरीयोडीह स्थित नगरवा पत्थर में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि घटना में लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट के पीछे की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, एक की इलाज के क्रम में मौत
घायलों में एक पक्ष के मोहम्मद कुद्दुस अंसारी, सादिक अंसारी, शाहिद अंसारी, मुबारक अंसारी शामिल हैं. जिसमें मुबारक अंसारी की इलाज के क्रम में मौत हो गई है. जबकि मारपीट की घटना में दूसरे पक्ष के मो इमरान, मो इकराम, मो इम्तियाज, मो तबारक, मो कल्लू शामिल हैं. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर रूप से घायल एक पक्ष के मुबारक अंसारी और दूसरे पक्ष के तबारक अंसारी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है.
मारपीट को लेकर दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर लगाया आरोप
घटना को लेकर दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. एक पक्ष का कहना है कि उन्होंने अपनी जमीन पर काम लगाया था. इसी दौरान दूसरे पक्ष के मोइन अंसारी, तबारक अंसारी, इम्तियाज अंसारी के साथ अन्य लोग वहां पहुंचे और दीवार गिरा दी. इनका कहना है कि उक्त लोगों ने तोड़फोड़ करते हुए अचानक हमला कर दिया. आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने लोहे के रॉड, कुल्हाड़ी समेत अन्य चीजों से वार कर सभी को जख्मी कर दिया.
जमीन पर दोनों पक्ष के लोगों ने किया दावा