झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, एक शख्स की मौत, 10 लोग घायल - Fight In Giridih - FIGHT IN GIRIDIH

Murder in land dispute in Giridih. गिरिडीह में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष हुआ है. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस तफ्तीश में जुट गई है.

Fight In Giridih
अस्पताल में महरम-पट्टी कराने पहुंचे मारपीट में घायल लोग. (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 3, 2024, 10:20 PM IST

गिरिडीहःजिले के पचम्बा थाना क्षेत्र के खरीयोडीह स्थित नगरवा पत्थर में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि घटना में लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट के पीछे की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, एक की इलाज के क्रम में मौत

घायलों में एक पक्ष के मोहम्मद कुद्दुस अंसारी, सादिक अंसारी, शाहिद अंसारी, मुबारक अंसारी शामिल हैं. जिसमें मुबारक अंसारी की इलाज के क्रम में मौत हो गई है. जबकि मारपीट की घटना में दूसरे पक्ष के मो इमरान, मो इकराम, मो इम्तियाज, मो तबारक, मो कल्लू शामिल हैं. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर रूप से घायल एक पक्ष के मुबारक अंसारी और दूसरे पक्ष के तबारक अंसारी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है.

मारपीट को लेकर दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर लगाया आरोप

घटना को लेकर दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. एक पक्ष का कहना है कि उन्होंने अपनी जमीन पर काम लगाया था. इसी दौरान दूसरे पक्ष के मोइन अंसारी, तबारक अंसारी, इम्तियाज अंसारी के साथ अन्य लोग वहां पहुंचे और दीवार गिरा दी. इनका कहना है कि उक्त लोगों ने तोड़फोड़ करते हुए अचानक हमला कर दिया. आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने लोहे के रॉड, कुल्हाड़ी समेत अन्य चीजों से वार कर सभी को जख्मी कर दिया.

जमीन पर दोनों पक्ष के लोगों ने किया दावा

उधर, दूसरे पक्ष के मोहम्मद इमरान ने विवादित जमीन पर अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा कि पहले पक्ष के लोग जबरन उनकी जमीन पर अपना दखल करना चाहते हैं. उन्होंने पहले पक्ष पर तोड़फोड़ करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है.

पुलिस और राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद पहुंचे अस्पताल

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पचम्बा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. उन्होंने घटना को लेकर दुख प्रकट करते हुए पुलिस प्रशासन से मामले की जांच करते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें-

गिरिडीह में दो पक्षों में मारपीट, दूध के बकाये को लेकर हुई झड़प

Crime News Giridih: जमीन विवाद में मारपीट, दो गुटों के हिंसक झड़प में कई लोग जख्मी

मजदूर की गला दबाकर हत्या, शक के दायरे में गांव के ही लोग - Murder In Giridih

ABOUT THE AUTHOR

...view details