सराज/मंडी:सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्हणी के समीप देर रात एक कार के गहरी खाई में लुढ़कने से युवक की मौत हो गई, जबकि दर्दनाक हादसे में अन्य दो कार सवार घायल हो गए हैं. दोनों घायल क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में उपचाराधीन हैं. पुलिस ने मामला दर्जकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार ये हादसा मंगलवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे पेश आया. ग्राम पंचायत भाटकी धार के नंदेहल पंदेहल गांव के तीन युवक मंडी से अपने गंतव्य की ओर आ रहे थे, जैसे ही इनकी कार माता सोलह सुरगनी मंदिर के पास पहुंची, गाड़ी अचानक स्किड हो गई और लगभग 200 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई. हादसा एकदम सुनसान जगह पर हुआ था. कार में सवार एक युवक आंशिक रूप से घायल हुआ था. उसने फोन पर परिजनों को हादसे की सूचना दी. इसके बाद परिजनों ने आसपास के ग्रामीणों को इस बारे में सूचित किया और आस पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों ने तीनों युवकों को रेस्कयू किया, लेकिन तब तक रोहित कुमार की मौत हो चुकी थी. हादसे में कौल सिंह ( 31 वर्ष), टोपेश्वर पुत्र (29 वर्ष) को घायल हालत में मंडी जोनल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.