बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में कार और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, 12 घायल - lakhisarai road accident

lakhisarai road accident लखीसराय में एक तरफ लोग बिहार दिवस पर देर संध्या होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में मशगुल थे तो दूसरी और नगर थाना के अतंगर्त बालिका विद्यापीठ चौक के समीप गढ़ी विशनपुर गांव के चौक पर बड़ा सड़क हादसा हुआ. हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं 12 लोग जख्मी हो गये. पढ़ें, विस्तार से.

लखीसराय
लखीसराय

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 22, 2024, 10:54 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में भीषण सड़क हादसा हुआ है. गढ़ी विशनपुर गांव के चौक पर एक कार और बोलेर में टक्कर हो गयी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि 12 लोग घायल हो गये. घायलों का सदर अस्पताल और निजी नर्सिंग होम में इलाज कराया जा रहा है. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. इस दौरान यातायात प्रभावित रहा. हादसे की सूचना पर लखीसराय के जिला अधिकारी और एसपी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.

कैसे हुआ हादसा: घटना गढ़ी विशनपुर के पास की है. बताया जाता है कि शुक्रवार 22 मार्च की शाम को एक सेंट्रो कार मुंगेर की ओर से लखीसराय आ रही थी. जबकि बोलेरो लखीसराय से मुंगेर की ओर जा रही थी. गढ़ी विशनपुर गांव के चौक के पास तेज रफ्तार से आ रहे दोनों वाहनों की आमने सामने टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि कार में तीन लोग सवार थे. जबकि बोलोरो में कुल 11 लोग सवार थे. हादसे के बाद चीख पुकार मच गयी. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जख्मियों को गाड़ी से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया.

बहन की बिदागिरी कराकर लौट रहा थाः मिली जानकारी के मुताबिक कार में गढ़ी विशनपुर गांव से बिदागिरी कराकर जा रहे थे. कार में कंचन कुमारी पति बादल कुमार और भाई सुनील कुमार पिता सत्यानारायण यादव सवार था. चालक का पिन्टु कुमार बताया जाता है जो चानन थाना क्षेत्र के पचाम गांव का रहने वाला था. विदागिरी कराकर अपने घर खुटुकपार जा रहा था. बालोरो पर विकास कुमार, पिता प्रहलाद यादव गांव पचाम, मदन कुमार पिता मन्नु यादव, सुनील यादव के अलावे अन्य 8 लोग सवार थे. सभी गढ़ी विशनपुर गांव के रहने वाले हैं.

"नगर थाना क्षेत्र के गढ़ी विशनपुर गांव के पास एक कार और बोलोरो में टक्कर हुई, जिसमें एक की मौत हो गई है. बाकी लोगों का इलाज सदर अस्पताल और निजी नर्सिंग होम में किया जा रहा है. घायलों की संख्या 9 बताई जा रही है."- पंकज कुमार, लखीसराय एसपी

इसे भी पढ़ें- लखीसराय में सड़क हादसा, ट्रक और कार की भिड़ंत में 8 लोग घायल

इसे भी पढ़ें- नवादा सड़क दुर्घटना में लखीसराय के युवक की मौत, पीछे से आ रही बाइक ने मारी टक्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details