कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में भीषण सड़क हादसा हुआ. कार और पिकअप की जोरदार टक्कर में कार सवार युवक की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृत युवक की पहचान भभुआ वार्ड नंबर चार निवासी बचाऊ साह के 36 वर्षीय पुत्र रमेश गुप्ता के रूप में की गयी.
सड़क किनारे खड़ी पिकअप से टकरायी कारः हादसे की सूचना परिजनों को दी गयी. परिजनों ने बताया कि युवक वाराणसी से भभुआ वापस घर लौट रहा था. लौटते समय चैनपुर भुवालपुर गांव के पास सड़क पर खड़े पिकअप से कार टकरा गयी. इस दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने उनलोगों को घटना की सूचना दी. हादसे के बाबत जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि 3 फरवरी शनिवार की देर रात्रि भभुआ शहर वार्ड नंबर चार स्थित रमेश गुप्ता कार से लौट रहे थे. चैनपुर भुवालपुर के पास सड़क किनारे खड़ी पिकअप गाड़ी से कार टकरा गयी.
परिजनों ने की मुआवजे की मांगः मृतक का परिवार काफी गरीब है. मृतक को एक बेटा एक बेटी है. परिवार का इकलौता सहारा चले जाने से परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल था. एक पिता भी इकलौता बेटा के चले जाने से गमगीन थे. रमेश गुप्ता की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था. रमेश गुप्ता परिवार का एकमात्र सहारा थे. जिला परिषद सदस्य ने कहा उन्होंने सरकार से परिवार के भरण पोषण के लिए मुआवजा की मांग की है. कोशिश करेंगे कि परिजन को मुआवजा मिले.
कैमूर में पिकअप से टकरायी कार, कार चला रहे युवक की मौत, मुआवजे की मांग - Kaimur Road accident
Kaimur Road accident शनिवार की देर रात्रि चैनपुर भुवालपुर के पास सड़क किनारे खड़ी पिकअप गाड़ी से कार टकरा गयी. हादसे में ड्राइवर की मौत हो गयी. हादसे की सूचना पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. स्थानीय प्रतिनिधि ने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है. पढ़ें, विस्तार से.
सड़क हादसा
Published : Feb 4, 2024, 5:35 PM IST