राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सोमलपुर के जंगल में पैंथरों में संघर्ष, एक की गई जान - panther dead in forest - PANTHER DEAD IN FOREST

अजमेर के सोमलपुर की पहाड़ियों के जंगल में सोमवार को दो पैंथर में संघर्ष हो गया. इस संघर्ष में एक पैंथर की मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

clash between two panthers
सोमलपुर के जंगल में पैंथरों में संघर्ष, एक की गई जान (photo etv bharat ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 21, 2024, 3:33 PM IST

अजमेर. समीपवर्ती सोमलपुर की पहाड़ी के जंगल में सोमवार को पैंथर का शव मिला है. माना जा रहा है कि दो पैंथरों की आपसी संघर्ष में एक मारा गया है. वन विभाग के अधिकारियों ने पैंथर के शव को कब्जे में ले लिया है. पैंथर के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद मौत की असल वजह सामने आएगी. पैंथर की मौत की सूचना मिलने के बाद प्रशिक्षु आईपीएस वेंकटेश और रामगंज थाने का पुलिस जाप्ता भी मौके पर पहुंचा.

पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया है. मौके पर स्थिति को देखकर वन विभाग और पुलिस दोनों का ही मानना है कि पैंथर की मौत संघर्ष में हुई है. घटना स्थल से पैंथर के फुट प्रिंट और संघर्ष के साक्ष्य भी मिले हैं. पैंथर के पेट में गहरा घाव है और उसकी आतें बाहर निकली हुई है. शव से कुछ दूर सेई के कांटे भी मिले है. हालांकि पैंथर के शव पर सेई के कांटे नही मिले है. प्रशिक्षु आईपीएस वैकटेंश ने बताया कि ग्रामीणों से पैंथर के शव की सूचना मिली थी. मौके पर खून से सना पैंथर का शव मिला है. उन्होंने बताया कि मौके के हालात से लग रहा है कि यहां दो पैंथरों के बीच संघर्ष हुआ है. पोस्टमार्टम के बाद ही पैंथर की मौत का कारण सामने आएगा.

पढें:पाकिस्तान से आया पैंथर, जैसलमेर में किया बकरी का शिकार, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

चरवाहे ने दी ग्रामीणों को सूचना:बकरियां चराने के लिए चरवाहा सुबह पहाड़ी स्थित जंगल की ओर गया था. पैंथर का शव देखने के बाद चरवाहे ने ग्रामीणों को पैंथर का शव जंगल में होने की सूचना दी. ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग और संबंधित रामगंज थाने को दी. पैंथर के शव को देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. पुलिस और वन विभाग की टीम ने पैंथर के शव को कब्जे में ले लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details