अल्मोड़ा:लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं.इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने अल्मोड़ा के पातालदेवी कार्यालय में एक दिवसीय 'लाभार्थी संपर्क अभियान' कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यक्रम में अल्मोड़ा लोकसभा चुनाव प्रभारी सुरेश भट्ट मुख्य रूप से शामिल हुए और कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए उन्हें संगठन को मजबूत करने की नसीहत दी.
घर-घर जाएंगे भाजपा कार्यकर्ता:अल्मोड़ा लोकसभा प्रभारी सुरेश भट्ट ने कहा कि मोदी सरकार की चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर भाजपा कार्यकर्ता हर घर जाएंगे और मोदी सरकार को 2024 में फिर दोहराएंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 9 लाख लाभार्थियों को अभी तक चिह्नित किया गया है. आज पूरे देश में 25 करोड़ लाभार्थी हैं, जिन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त किया है. इनमें 8 से 9 करोड़ लोगों ने 1 से ज्यादा अधिक योजनाओं का भरपूर लाभ प्राप्त किया है.