दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नामी कंपनी के रैपर में नकली नमक और चाय पत्ती बेचने वाला गिरफ्तार - SELLING FAKE SALT LEAVES

ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने नकली मालों की सप्लाई करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी नामी कंपनी के रैपर में नकली नमक पैक करता था और फिर क्षेत्र में सप्लाई करता था. आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में साल्ट और चायपत्ती बरामद किया गया है.

टाटा कंपनी के रैपर में नकली नमक और चाय पत्ती बेचने वाला गिरफ्तार
टाटा कंपनी के रैपर में नकली नमक और चाय पत्ती बेचने वाला गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 21, 2024, 8:37 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा की दादरी पुलिस ने नकली मालों की सप्लाई करने वाले को गिरफ्तार किया है, जो नामी कंपनी के रैपर में नकली चायपत्ती और नमक भरकर पैक करता था और उसकी क्षेत्र में सप्लाई करता था. कंपनी के अधिकारियों की शिकायत के बाद दादरी पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में नकली समान बरामद किए गए हैं.

दरअसल, दादरी क्षेत्र में नकली सामान की सप्लाई होने के बाद कंपनी से शिकायत की गई. जिसके बाद सीनियर इन्वेस्टिगेटर के द्वारा दादरी थाने में तहरीर देते हुए शिकायत की गई. शिकायत के आधार पर दादरी पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन कर दिया. जिसने शनिवार को आरोपी को नकली सामान के साथ गिरफ्तार किया है.

दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि पुलिस के द्वारा नकली नमक व चाय को नामी कंपनी के रैपर में भरकर बेचने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान दादरी कस्बा के न्यादर गंज निवासी हरिओम के रूप में हुई है. पुलिस ने शनिवार को आरोपी को नाईस पब्लिक स्कूल माया विहार कॉलोनी रेलवे रोड दादरी के पास से गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि नकली सामना की शिकायत जब कंपनी से की गई तो उसके बाद दादरी पुलिस से शिकायत की गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर कॉपीराइट एक्ट में मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें :नोएडा में नकली सामान बेचने के मामले में 2 दुकानदारों पर केस दर्ज

ये भी पढ़ें :ब्रांडेड कंपनी का नकली सामान बेचने वाले दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details