दौसा. जिला पुलिस ने मंगलवार को अलग-अलग मामले में कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बीडीओ से मारपीट मामले में एक आरोपी को पकड़ा गया है. जबकि दूसरा आरोपी ठिकरिया सरपंच अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. वहीं एक अन्य मामले में एक शराब तस्कर को 1 लाख की शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
बीडीओ से ऑफिस में की थी मारपीट: बता दें कि ठिकरिया सरपंच कमलेश मीना और उसका ड्राइवर बलराम मीना गत 16 मार्च को सिकराय पंचायत समिति विकास अधिकारी बाबूलाल मीना के चैंबर में आए थे. इस दौरान बिना प्रस्ताव के कार्य स्वीकृत करवाने को लेकर सरपंच बीडीओ से उलझ गया. इसके बाद सरपंच कमलेश मीना और उसके ड्राइवर बलराम ने बीडीओ के साथ जमकर मारपीट कर दी. इस मामले का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. मानपुर थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि बीडीओ से मारपीट मामले में पुलिस ने आरोपी बलराम मीना (37) पुत्र सांवलराम निवासी मीना सीमला को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी सरपंच की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.