नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. फिलहाल गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कुल 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के टिकट पर कुल 8 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं जबकि 6 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को गाजियाबाद लोकसभा सीट पर मतदान होना है. मतदान में अब दो हफ्ते से भी कम समय बचा है. ऐसे में सभी प्रत्याशी दमखम के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हैं.
गाजियाबाद लोकसभा सीट पर अब तक भाजपा ने छह बार और कांग्रेस ने पांच बार जीत का परचम लहराया है. गाजियाबाद सीट से भाजपा ने शहर विधानसभा से विधायक अतुल गर्ग को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस पार्टी के टिकट पर डॉली शर्मा चुनावी मैदान में हैं. बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर नंद किशोर पुंडीर चुनाव लड़ रहे हैं. फिलहाल इन तीनों प्रत्याशियों में ही गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: आधे से ज्यादा नामांकन पत्र खारिज, जांच में सही पाए गए 20 नामांकन पत्र
बीते आठ लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद सीट से भारतीय जनता पार्टी ने 2004 के लोकसभा चुनाव को छोड़कर सभी चुनाव में जीत दर्ज की है. गाजियाबाद लोकसभा सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता रहा है. 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी वीके सिंह ने साढ़े पांच लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी. 1957 में हुए आम चुनाव में गाजियाबाद के लोगों ने हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान किया. 2009 में हुए लोकसभा क्षेत्र के परिसीमन के बाद हापुड़ का अधिकांश हिस्सा मेरठ संसदीय क्षेत्र से जुड़ गया. जबकि लोनी विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर गाजियाबाद लोकसभा सीट गठित हुई.