जयपुर. एक तरफ भजनलाल सरकार का पहला बजट पेश हो रहा था, वहीं दूसरी तरफ कार्मिक विभाग के आदेश ने खलबली मचा दी. वो आदेश था मुख्यमंत्री के सलाहकार का, जिसे सीएम का सोशल मीडिया सलाहकार बनाना था उसे पहले सीएम का मीडिया सलाहकार बना दिया. आदेश जारी होने के चार घंटे बाद संसोधित आदेश जारी करना पड़ा, जिसमें मीडिया सलाहकार बनाये गए धनराज सोलंकी को सोशल मीडिया सलाहकार बनाया गया.
आदेश में हुई गलफत: दरअसल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मीडिया सलाहकार के रूप में नियुक्ति अभी नहीं हुई है, यह पद खाली चल रहा है , जिसको लेकर कई दिनों से अलग-अलग नाम को लेकर कयास भी लगाए जा रहे हैं. सीएम सलाहकार के नामों की चर्चाओं के बीच धनराज सोलंकी का नाम का एक आदेश जारी हो जाता है, जिसमें उन्हें मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया, लेकिन कुछ देर बाद जैसे ही नाम सबके सामने आया मानो खलबली मच गई.