राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विजयादशमी की धूम, विद्याधर नगर में 121 फीट का जलेगा रावण, आतिशबाजी में नियाग्रा फॉल जैसा दिखेगा नज़ारा - VIJAYADASHAMI RAVAN DAHAN

आज दशहरा है. विजयदशमी के पर्व पर राजधानी जयपुर समेत कई शहरों के विभिन्न इलाकों में रावण दहन किया जाएगा.

विजयादशमी की धूम
विजयादशमी की धूम (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 12, 2024, 7:59 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर और आदर्श नगर स्थित दशहरा मैदान में रावण दहन किया जाएगा. हर बार की तरह इस बार भी जयपुर के विद्याधर नगर में 121 फीट रावण का दहन किया जाएगा. विजयादशमी पर भगवान श्रीराम के वंशज जयपुर के पूर्व राजघराने के महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह दशानन का दहन करेंगे. विद्याधर नगर में बनाए गए 121 फीट का रावण, 111 फीट ऊंचे कुंभकर्ण और 105 फीट ऊंचे मेघनाद का दहन किया जाएगा. इसके अलावा राजधानी के कई प्रमुख क्षेत्र में शहरवासी बुराई पर अच्छाई का संदेश देने वाले रावण दहन को देख सकेंगे. इसके अलावा प्रताप नगर कुंभा मार्ग स्थित भैरुजी सर्किल मैदान में 51 फीट का रावण, शास्त्री नगर स्थित राष्ट्रपति मैदान में 80 फीट का, मानसरोवर शिप्रा पथ मैदान में 70 फीट के रावण का दहन किया जाएगा. यहां रावण दहन से पहले होने वाली आतिशबाजी इको-फ्रेंडली होगी. राम-रावण युद्ध का मंचन भी किया जाएगा. कुछ जगह जाने-माने कलाकार भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देंगे. जिसे देखने के लिए आमजन से लेकर वीआईपी भी पहुंचेंगे.

रावण दहन का समय 7.30 बजे : श्री राम मंदिर प्रन्यास ,श्री सनातन धर्म सभा के तत्वावधान में प्रदेश का सबसे विशाल दशहरा महोत्सव स्थानीय आदर्श नगर के दशहरा मैदान में आज आयोजित किया जाएगा. सभा के महामंत्री अनिल खुराना ने बताया कि इस बार रावण का विशालकाय पुतला 105 फीट का और कुंभकर्ण का पुतला 90 फीट का बनाया गया है. अध्यक्ष हरचरण लेकर ने बताया कि सभा के द्वारा सन 1956 से दशहरा महोत्सव मनाया जा रहा है. इस बार के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद मंजू शर्मा करेंगी. विशिष्ट अतिथि मेयर सौम्या गुर्जर और कुसुम यादव ,विधायक कालीचरण सराफ और रफीक खान होंगे .

पढ़ें: दशहरा मैदान में हादसा, रावण का पुतला गिरा, क्रेन से पुतला खड़ा करते समय टूटी रस्सी

विशेष आतिशबाजी का आयोजन :संयोजक राजीव मनचंदा ने बताया कि इस बार आतिशबाजी का विशेष आयोजन किया गया है.आतिश बाजी में नियाग्रा फॉल के जैसा नज़ारा होगा रंगीन झरने बहेंगे. सावन- भादो में जैसे आसमान से पानी की बूंदें बरसती हैं ऐसे ही आतिश बाज़ी की छोटी छोटी बूंदें बरसेंगीं . आसमान में स्टार वार जैसा नज़ारा होगा. फलक से अशर्फियां बरसेंगी ,ज़मीन से सुनहरी अनार छूटेंगे. बीच बीच में धूमकेतु जैसा नज़ारा दिखाई देगा. हवाई मछलियां आकाश पर पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण दौड़ेंगी. कहीं कहीं आसमानी आक्टोपस रंगीनियां बिखेरेंगे. बांस पर घूमती चकरियां आकर्षण का केंद्र होंगी.

निकलेगी शोभायात्रा : रामलीला संयोजक केशव बेदी ने बताया कि मध्यान्ह तीन बजे श्री राम मंदिर से शोभायात्रा आरंभ होगी, जिसमें लवाजमें के साथ भगवान राम और लक्ष्मण के स्वरूप विराज मान होंगे. महेंद्र बैंड भक्ति संगीत की स्वर लहरियां बिखेरते चलेगा. संयुक्त मंत्री रवि सचदेवा ने बताया कि शोभायात्रा राम मंदिर से पंचवटी सर्किल ,राजापार्क चौराहा , ध्रुव मार्ग,श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर,श्री कृष्ण परनामी मंदिर,श्री कृष्णा मंदिर , बीस दुकान ,स्वामी नंदराम मंदिर ,स्वामी गंगादास मंदिर ,बर्फ खाना ,मामा की होटल,पुलिया नंबर 1 से होती वापस दशहरा मैदान पहुंचेगी. रास्ते में व्यापार मंडल शोभायात्रा का स्वागत करेंगे. रावण दहन के पश्चात भगवान राम का राज तिलक श्री राम मंदिर में होगा .

ABOUT THE AUTHOR

...view details