जयपुर.राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर और आदर्श नगर स्थित दशहरा मैदान में रावण दहन किया जाएगा. हर बार की तरह इस बार भी जयपुर के विद्याधर नगर में 121 फीट रावण का दहन किया जाएगा. विजयादशमी पर भगवान श्रीराम के वंशज जयपुर के पूर्व राजघराने के महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह दशानन का दहन करेंगे. विद्याधर नगर में बनाए गए 121 फीट का रावण, 111 फीट ऊंचे कुंभकर्ण और 105 फीट ऊंचे मेघनाद का दहन किया जाएगा. इसके अलावा राजधानी के कई प्रमुख क्षेत्र में शहरवासी बुराई पर अच्छाई का संदेश देने वाले रावण दहन को देख सकेंगे. इसके अलावा प्रताप नगर कुंभा मार्ग स्थित भैरुजी सर्किल मैदान में 51 फीट का रावण, शास्त्री नगर स्थित राष्ट्रपति मैदान में 80 फीट का, मानसरोवर शिप्रा पथ मैदान में 70 फीट के रावण का दहन किया जाएगा. यहां रावण दहन से पहले होने वाली आतिशबाजी इको-फ्रेंडली होगी. राम-रावण युद्ध का मंचन भी किया जाएगा. कुछ जगह जाने-माने कलाकार भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देंगे. जिसे देखने के लिए आमजन से लेकर वीआईपी भी पहुंचेंगे.
रावण दहन का समय 7.30 बजे : श्री राम मंदिर प्रन्यास ,श्री सनातन धर्म सभा के तत्वावधान में प्रदेश का सबसे विशाल दशहरा महोत्सव स्थानीय आदर्श नगर के दशहरा मैदान में आज आयोजित किया जाएगा. सभा के महामंत्री अनिल खुराना ने बताया कि इस बार रावण का विशालकाय पुतला 105 फीट का और कुंभकर्ण का पुतला 90 फीट का बनाया गया है. अध्यक्ष हरचरण लेकर ने बताया कि सभा के द्वारा सन 1956 से दशहरा महोत्सव मनाया जा रहा है. इस बार के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद मंजू शर्मा करेंगी. विशिष्ट अतिथि मेयर सौम्या गुर्जर और कुसुम यादव ,विधायक कालीचरण सराफ और रफीक खान होंगे .