उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्य स्थापना दिवस पर सीएम धामी की गैरसैंण को सौगात, स्वास्थ्य और शिक्षा पर की बड़ी घोषणा - UTTARAKHAND STATE FOUNDATION DAY

उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस पर सीएम धामी ने भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया.

UTTARAKHAND STATE FOUNDATION DAY
राज्य स्थापना दिवस पर सीएम धामी की गैरसैंण को सौगात (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 9, 2024, 7:11 PM IST

Updated : Nov 9, 2024, 7:26 PM IST

गैरसैंण (चमोली):मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण से पूरे प्रदेशवासियों को उत्तराखंड राज्य निर्माण के 24 वर्ष पूर्ण होने और रजत जयंती वर्ष के शुभारंभ पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. सीएम ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों एवं राज्य निर्माण के सभी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उत्तराखंड की मजबूत नींव रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी को भी राज्य की जनता की ओर से नमन किया. रजत जयंती के मौके पर सीएम ने विधानसभा परिसर भराडीसैंण से सिमली में महिला बेस अस्पताल को पूर्ण बेस अस्पताल बनाने और राइका आगरचट्टी में विज्ञान वर्ग शुरू करने की घोषणा भी की.

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है. इन 24 सालों में जनता के सहयोग से हर क्षेत्र में राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए जन सहभागिता से राज्य सरकार हर क्षेत्र में अल्पकालिक, लघुकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं पर कार्य कर रही है. सीएम ने कहा कि आज अनेक क्षेत्रों में उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में है. नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास लक्ष्यों की रैंकिंग में उत्तराखंड को देश में प्रथम स्थान मिला है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में राज्य को अचीवर्स और र्स्टाटप में लीडर्स की श्रेणी प्राप्त हुई है.

राज्य स्थापना दिवस पर सीएम धामी की गैरसैंण को सौगात (VIDEO- ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि जीएसडीपी में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. उत्तराखंड युवाओं को रोजगार देने में भी अग्रीणी राज्य बना है. एक वर्ष में बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की कमी लाई गई है. राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर सीएम धामी ने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए बड़ा अवसर है.

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केदारनाथ धाम का भव्य और दिव्य पुनर्निर्माण कार्य तेजी से हुआ है. बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान के तहत विकास कार्य गतिमान हैं. इसी प्रकार मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत प्रथम चरण में 16 पौराणिक मंदिर क्षेत्रों को विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है. जल्द ही पहाड़ में रेल का सपना साकार होने जा रहा है. सीमांत क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना शुरू की गई है. वाईब्रेंट विलेज योजना से उत्तराखंड के सीमावर्ती गांवों का विकास किया जा रहा है.

अपने संबोधन में सीएम धामी ने कहा कि मातृशक्ति का सम्मान करते हुए प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण के साथ ही सहकारी समितियों में भी राज्य की महिलाओं के 33 प्रतिशत पद आरक्षित रखे जाने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना, लखपति दीदी योजना और मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना सहित अनेक योजनाएं महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बना रही हैं.

रजत जयंती वर्ष 2025 तक उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्य के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफल हो यह हमारा संकल्प है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास हो रहा है और हम भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने की ओर अग्रसर हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अल्मोडा के मरचूला बस हादसे में दिवंगतों की आत्मा को शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की ईश्वर से कामना भी की.

इस मौके पर पुलिस एवं एनसीसी जवानों ने विधानसभा परिसर में सेरेमोनियल परेड का आयोजन किया. उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विकास विभाग द्वारा बहुउद्देशीय शिविर लगाकर विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी के लिए स्टॉल लगाए गए. जिसमें विकास मुखी एवं कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया. मुख्यमंत्री ने विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 47 राज्य आंदोलनकारियों को पुष्प माला व शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया.

ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी ने 9 नवंबर पर किए 9 आग्रह, राज्य स्थापना दिवस की प्रदेश वासियों को दी बधाई

ये भी पढ़ेंःस्थापना दिवस: दून पुलिस लाइन में रैतिक परेड का आयोजन, पांच प्रतिभाशाली व्यक्तियों को उत्तराखंड गौरव सम्मान

Last Updated : Nov 9, 2024, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details