गैरसैंण (चमोली):मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण से पूरे प्रदेशवासियों को उत्तराखंड राज्य निर्माण के 24 वर्ष पूर्ण होने और रजत जयंती वर्ष के शुभारंभ पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. सीएम ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों एवं राज्य निर्माण के सभी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उत्तराखंड की मजबूत नींव रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी को भी राज्य की जनता की ओर से नमन किया. रजत जयंती के मौके पर सीएम ने विधानसभा परिसर भराडीसैंण से सिमली में महिला बेस अस्पताल को पूर्ण बेस अस्पताल बनाने और राइका आगरचट्टी में विज्ञान वर्ग शुरू करने की घोषणा भी की.
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है. इन 24 सालों में जनता के सहयोग से हर क्षेत्र में राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए जन सहभागिता से राज्य सरकार हर क्षेत्र में अल्पकालिक, लघुकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं पर कार्य कर रही है. सीएम ने कहा कि आज अनेक क्षेत्रों में उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में है. नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास लक्ष्यों की रैंकिंग में उत्तराखंड को देश में प्रथम स्थान मिला है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में राज्य को अचीवर्स और र्स्टाटप में लीडर्स की श्रेणी प्राप्त हुई है.
उन्होंने कहा कि जीएसडीपी में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. उत्तराखंड युवाओं को रोजगार देने में भी अग्रीणी राज्य बना है. एक वर्ष में बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की कमी लाई गई है. राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर सीएम धामी ने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए बड़ा अवसर है.
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केदारनाथ धाम का भव्य और दिव्य पुनर्निर्माण कार्य तेजी से हुआ है. बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान के तहत विकास कार्य गतिमान हैं. इसी प्रकार मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत प्रथम चरण में 16 पौराणिक मंदिर क्षेत्रों को विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है. जल्द ही पहाड़ में रेल का सपना साकार होने जा रहा है. सीमांत क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना शुरू की गई है. वाईब्रेंट विलेज योजना से उत्तराखंड के सीमावर्ती गांवों का विकास किया जा रहा है.