दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नवरात्र के तीसरे दिन मंदिरों में मां चंद्रघंटा की पूजा, उमड़े श्रद्धालु - SHARDIYA NAVRATRI 2024

शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा हो रही है. माता मंदिरों में आम और खास लोगों ने पहुंचकर आशीर्वाद लिया.

तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा
तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 5, 2024, 12:38 PM IST

नई दिल्ली :शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन शनिवार सुबह झंडेवालान माता मंदिर में आरती की गई. यह त्यौहार पूरे भारत में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है, जिसमें देवी के विभिन्न रूपों का सम्मान करते हुए अनुष्ठान और प्रार्थना की जाती है. इस दिन, देवी दुर्गा की पूजा माता चंद्रघंटा के रूप में की जाती है.

नवरात्रि पर उत्तर भारत में रामलीला के आयोजन की परंपरा :भारत में, नवरात्रि विभिन्न तरीकों से मनाई जाती है. उत्तर भारत में, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और मध्य प्रदेश में, रामायण के दृश्यों का मंचन, रामलीला का आयोजन किया जाता है. यह उत्सव विजयादशमी के साथ समाप्त होता है, रावण के पुतले का दहन किया जाता है.

नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा (ANI)

तमिलनाडु के मीनाक्षी अम्मन मंदिर में विशेष आयोजन : तमिलनाडु के मदुरै में नवरात्रि महोत्सव के दौरान अरुलमिगु मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर, जिसे मीनाक्षी अम्मन मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. मां चंद्रघंटा को दस भुजाओं के साथ दर्शाया गया है.

मीनाक्षी अम्मन मंदिर में नवरात्रि महोत्सव की रौनक (ANI)

नौ अवतारों की पूजा के लिए समर्पित है नवरात्रि : नवरात्रि, जिसका संस्कृत में अर्थ है 'नौ रातें', देवी दुर्गा और उनके नौ अवतारों की पूजा के लिए समर्पित है, जिन्हें नवदुर्गा के नाम से जाना जाता है. हिंदू पूरे वर्ष में चार नवरात्रि मनाते हैं, लेकिन केवल दो- चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि- व्यापक रूप से मनाए जाते हैं, क्योंकि वे ऋतुओं के परिवर्तन के साथ मेल खाते हैं.

ये भी पढ़ें :तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा, जानें विधि-महत्व और मंत्र -

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: चतुर्भुजी देवी मंदिर में नवरात्रि पर बंटता है खजाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details