नई दिल्ली :शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन शनिवार सुबह झंडेवालान माता मंदिर में आरती की गई. यह त्यौहार पूरे भारत में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है, जिसमें देवी के विभिन्न रूपों का सम्मान करते हुए अनुष्ठान और प्रार्थना की जाती है. इस दिन, देवी दुर्गा की पूजा माता चंद्रघंटा के रूप में की जाती है.
नवरात्रि पर उत्तर भारत में रामलीला के आयोजन की परंपरा :भारत में, नवरात्रि विभिन्न तरीकों से मनाई जाती है. उत्तर भारत में, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और मध्य प्रदेश में, रामायण के दृश्यों का मंचन, रामलीला का आयोजन किया जाता है. यह उत्सव विजयादशमी के साथ समाप्त होता है, रावण के पुतले का दहन किया जाता है.
तमिलनाडु के मीनाक्षी अम्मन मंदिर में विशेष आयोजन : तमिलनाडु के मदुरै में नवरात्रि महोत्सव के दौरान अरुलमिगु मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर, जिसे मीनाक्षी अम्मन मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. मां चंद्रघंटा को दस भुजाओं के साथ दर्शाया गया है.