झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा का बजट सत्रः मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले में सदन के अंदर-बाहर विपक्ष का हंगामा - JHARKHAND VIDHAN SABHA

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक को लेकर बवाल मचा हुआ है.

Jharkhand Vidhan Sabha
सदन के बाहर प्रदर्शन करते बीजेपी विधायक (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 25, 2025, 12:47 PM IST

Updated : Feb 25, 2025, 1:23 PM IST

रांचीः बजट सत्र के दूसरे दिन जैक बोर्ड मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक का मामला छाया रहा. सदन के अंदर और बाहर सत्ता पक्ष-विपक्ष इस मुद्दे पर उलझता रहा. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों ने बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में सदन के बाहर सीबीआई जांच की मांग को लेकर नारेबाजी की.

प्रदर्शन के दौरान बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर निशाना साधा. जिस तरह से लगातार प्रश्नपत्र लीक की घटना हो रही है, उसमें बगैर सरकार की भूमिका के बिना हो ही नहीं सकता. उन्होंने कहा कि सबकुछ टेंडर के खेल में हो रहा है. :- बाबूलाल मरांडी, विधायक, बीजेपी

मंत्री और विधायकों का बयान (ईटीवी भारत)

इस मौके पर बीजेपी विधायक पूर्णिमा दास ने सरकार पर वादाखिलाफी और धोखा देने का आरोप लगाया. साथ ही जांच के नाम पर लीपापोती का आरोप भी लगाया.

सरकार ने महिलाओं और युवाओं को भ्रमित कर चुनाव जीतने का काम किया है, मगर जब देने का वक्त आया तो भूल गई. मैट्रिक परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक कर युवाओं के भविष्य से खेलने वाली इस सरकार ने उन्हें भी धोखा देने का काम किया है. सीआईडी जांच का आदेश देकर सरकार इस पर लीपापोती कर रही है. इसलिए हमलोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.:- पूर्णिमा दास, विधायक, बीजेपी

विधायक जयराम महतो ने भाजपा विधायक की मांग को जायज बताया. लगातार प्रश्न पत्र लीक की घटना सामने आ रही है, इस तरह की घटना तब होती है जब सरकार कमजोर होती है और ब्यूरोक्रेसी हावी रहता है. सरकार को चाहिए कि इस तरह की घटना को तत्काल रोके. सरकार में मंत्री कैसे-कैसे लोग बने हैं और कोई जानता है ऐसे में ब्यूरोक्रेट्स पर लगाम वह कैसे लगाम लगायेंगे. :- जयराम महतो, विधायक, जेलकेएम

सदन के अंदर भी जारी रहा हंगामा, बचाव में उतरा सत्ता पक्ष

मैट्रिक परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में सदन के अंदर भी विपक्ष के द्वारा हंगामा किया जाता रहा. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक वेल में आकर हंगामा मचाते रहे. इन सबके बीच सत्ता पक्ष सरकार पर उठ रहे सवाल का बचाव में उतर आया है.

निजी एजेंसी के जरिए जब परीक्षा होती है तो प्रश्न पत्र लीक होने की घटना सामने आती है. निजी एजेंसी के माध्यम से परीक्षा संचालित करने का निर्णय भाजपा सरकार ने लिया था और यह केंद्र सरकार के द्वारा दिए गए निर्णय के अनुरूप संचालित हो रहा है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि जिला स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाया जाए और सरकार खुद परीक्षा ले.:-जयमंगल सिंह, विधायक, कांग्रेस

मंत्री दीपिका सिंह पांडेय और चमरा लिंडा कहते हैं कि सरकार पूरे मामले की जांच कर रही है और विपक्ष को धैर्य रखना चाहिए. विपक्ष राजनीति करने के बजाय इसकी जांच में सहयोग करें.

ये भी पढ़ेंः

विधानसभा का बजट सत्र: भाजपा ने राज्यपाल के अभिभाषण को बताया दिशाहीन, बाबूलाल मरांडी ने कहा - सत्ता पक्ष में नहीं दिखा कोई उत्साह

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र: सत्ता पक्ष के नेताओं ने पेपर लीक और मंईयां सम्मान योजना की बकाया किस्त को लेकर दिया बयान, जानें किसने क्या कहा

झारखंड विधानसभा का बजट सत्रः राज्यपाल ने बताया अहम, बिना नेता प्रतिपक्ष शुरू हुई सदन की कार्यवाही


Last Updated : Feb 25, 2025, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details