चितौड़गढ़ : कृष्ण जन्माष्टमी पर देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए भगवान सांवरिया सेठ के धाम पहुंचे हैं. जन्माष्टमी को देखते हुए मंडफिया में मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. सोमवार को करीब एक से डेढ़ लाख लोग भगवान सांवरिया सेठ के दर पर पहुंचे. दिन भर पूरी नगरी भगवान सांवरिया सेठ के जयकारों से गुंजायमान रही. भगवान कृष्ण का जन्मदिन मनाने के लिए मंदिर मंडल प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ पुलिस द्वारा भी विशेष इंतजाम किए गए हैं.
भक्तों के लिए विशेष इंतजाम : मंदिर बोर्ड के सीईओ राकेश कुमार के अनुसार आज कृष्ण जन्माष्टमी पर लगभग 1 लाख से अधिक लोग मंडफिया पहुंचे. श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिए करीब 450 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. श्रद्धालुओं के खाने-पीने और विश्राम के लिए विशेष डोम बनाने के साथ ही मंदिर मंडल की तमाम धर्मशालाओं में भी व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की कोई असुविधा का सामना नहीं करना पड़े.