धौलपुर. शहर की आनंद नगर कॉलोनी में लंबे समय से जलभराव की समस्या से जूझ रहे कॉलोनी वासियों की जब नगर परिषद एवं प्रशासन ने नहीं सुनी तो स्थाई लोक अदालत के न्यायाधीश जनता की सुध लेने कॉलोनी पहुंच गए. जज ने लोगों की समस्या को देखकर मौके पर ही प्रशासन के आला अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. नगर परिषद आयुक्त एवं अतिरिक्त कलेक्टर को 15 दिन के अंदर कॉलोनी वासियों को समस्या से निजात दिलाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने समय अवधि के अंदर समस्या का हल नहीं निकला, तो प्रतिदिन के हिसाब से पेनल्टी भी लगाई जाएगी.
जलभराव से कई मकानों को पहुंचा नुकसान : परिवादी अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा ने बताया कि आनंद नगर कॉलोनी में विगत 6 महीने से जलभराव की समस्या बनी हुई है. बरसात के सीजन में छीतरिया ताल का ओवरफ्लो पानी आनंद नगर कॉलोनी में घुस गया था. भारी मात्रा में पानी आने की वजह से सीवरेज लाइन ब्लॉक हो गई, तभी से ये समस्या आनंद नगर कॉलोनी के लोगों के लिए नासूर बन गई. सीवरेज लाइन बंद होने से कॉलोनी में जलभराव हो गया. इससे कई घरों में पानी भी घुसने लगा है. लोगों के कई मकानों को जलभराव से नुकसान पहुंचा है. दीवारों में दरार आने के साथ मकान के फर्श भी धंस गए.