उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय लोकदल के सभी प्रवक्ताओं को हटाया गया, प्रवक्ता ने कि थी अमित शाह के बयान की आलोचना - RASHTRIYA LOK DAL

जयंत चौधरी के आदेश पर राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने अपने सभी प्रवक्ताओं को पद से हटा दिया है.

ETV Bharat
RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 11 hours ago

लखनऊ/मुजफ्फरनगर:जयंत चौधरी के आदेश पर राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ने अपने सभी प्रवक्ताओं को पद से हटा दिया है. बताया जा रहा है, कि पार्टी के एक प्रवक्ता ने गृहमंत्री अमित शाह के भीमराव अंबेडकर वाले बयान की आलोचना कर दी थी. जिसके बाद यह कदम उठाया गया है. अब कोई भी प्रवक्ता टीवी डिबेट में हिस्सा नहीं लेगा. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी का कहना है कि जल्द ही नए प्रवक्ताओं की सूची जारी की जाएगी.

राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव त्रिलोक त्यागी द्वारा लेटर हेड पर निरस्त करने की सूचना प्राप्त हुई. जिसमें लिखा हुआ है कि राष्ट्रीय लोक दल के सभी राष्ट्रीय प्रवक्ताओं एवं उत्तर प्रदेश के सभी प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है.

इसे भी पढ़ें -बलिया में अमित शाह का पुतला जलाने वाला गिरफ्तार, 22 लोगों के खिलाफ FIR, अमेठी में सपा-कांग्रेस का प्रदर्शन - BALLIA NEWS

यह भी बता दे की कुछ दिन पहले राज्यसभा में अमित शाह की ओर से बी आर अंबेडकर को लेकर एक बयान दिया गया था. जिसका वीडियो वायरल भी हुए थे और इसमें भाजपा द्वारा कहा गया था, कि वह तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है. वहीं इसी मामले में राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश प्रवक्ता द्वारा माफी मांगने के लिए कह दिया गया था.

राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश प्रवक्ता कमल गौतम ने मुजफ्फरनगर में अपना बयान देते हुए कहा था, कि गृहमंत्री जी की टिप्पणी अच्छी नहीं है. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लोग भगवान मानते हैं. और भगवान ही मानते रहेंगे. यह बयान देना सही बात नहीं है. हम गृहमंत्री से अपील करते हैं, कि इस बयान को लेकर उनको माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि यह बयान छोटा नहीं है. उन्होंने बोला, कि रही बात सरकार की तो हम भी सरकार के साथी हैं.

यह भी पढ़ें -पीडीए महापंचायत : सपा प्रदेश अध्यक्ष बोले, समाज को बांटने और काटने का काम कर रही भाजपा - PDA MAHAPANCHAYAT IN BAREILLY

ABOUT THE AUTHOR

...view details