दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पानी बिल पर गरमाई सियासत, दिल्ली बीजेपी ने कहा- CM केजरीवाल लोगों को गुमराह करने में माहिर

Delhi Jal Board: पानी के बढ़ते बिल को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी लेकर आई. AAP का आरोप है कि दिल्ली के अधिकारी इस पॉलिसी को इंप्लीमेंट नहीं कर रहे हैं. क्योंकि बीजेपी इसे लागू नहीं होने देना चाहती. अब इसको लेकर दिल्ली भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरा है.

पानी बिल पर गरमाई सियासत
पानी बिल पर गरमाई सियासत

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 25, 2024, 6:42 PM IST

पानी बिल पर गरमाई सियासत

नई दिल्ली: दिल्ली में पानी के बढ़ते बिल को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी को बीजेपी लागू नहीं होने दे रही. अब इसको लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल लोगों को गुमराह करने में माहिर हैं. उन्होंने अपनी सरकार की भ्रष्टाचार की गाथाओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए पानी बिल निपटाने का मुद्दा उठाया. चूंकि वह भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हुए हैं. लोग सवाल उठा रहे हैं, इसलिए केजरीवाल ने खुद दिल्ली विधानसभा के विस्तारित बजट सत्र का दुरुपयोग करते हुए लोगों को अत्यधिक पानी के बिल मिलने का मुद्दा उठाना शुरू कर दिया है.

सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल जान लें कि दिल्ली के लोग अच्छी तरह से समझते हैं कि जल बोर्ड घोटालों में डूबा हुआ है. वायु प्रवाह जल मीटर लगाने से लाखों उपभोक्ताओं को अत्यधिक बिल मिलने की समस्या पैदा हुई है. सचदेवा ने कहा कि बीजेपी को उपभोक्ताओं को भेजे गए अत्यधिक पानी के बिलों के सेटलमेंट होने में कोई दिक्कत नहीं है. बल्कि भाजपा का रुख यह है कि चूंकि यह समस्या डीजेबी द्वारा गलत मीटर लगाने के कारण हुई है, इसलिए बेहतर होगा कि जल बोर्ड सभी विवादित आवासीय उपभोक्ताओं के शून्य बिल जारी करें.

उन्होंने कहा कि कल तक जिस कांग्रेस पार्टी को केजरीवाल कोसते थे आज उसकी गोद में बैठ गए हैं. 84 दंगे सभी को याद हैं. जो इस दंगे के आरोपी हैं आज उन्हीं के साथ कदम से कदम मिलाकर उनके लिए प्रचार करते केजरीवाल नजर आएंगे. केजरीवाल की कथनी और करनी में बहुत फर्क है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल का यह बयान कि अगर दिल्लीवासी उन्हें 7 लोकसभा सीटें देते हैं तो वह पानी के बिलों का सेटलमेंट कर देंगे, एक मजाक है. क्योंकि बिलों का सेटलमेंट दिल्ली सरकार को करना है, जहां वह पहले से ही सत्ता में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details