भरतपुर. संभाग मुख्यालय से करीब 32 किलोमीटर दूर स्थित खानवा एक साधारण सा गांव था, लेकिन मेवाड़ के राणा सांगा और मुगल आक्रमणकारी बाबर के बीच हुए युद्ध ने भारतीय इतिहास में इस गांव को एक महत्वपूर्ण स्थल बना दिया. आज ही के दिन 17 मार्च, 1527 को राणा सांगा और बाबर के बीच खानवा में भयंकर युद्ध हुआ था. राणा सांगा की सेना मुगल आक्रमणकारी बाबर के 20 हजार सैनिकों से भिड़ गई, लेकिन इस युद्ध में बाबर ने गोला, बारूद और तोपखाने का जमकर इस्तेमाल किया, जिससे राणा सांगा का जीता हुआ युद्ध हारना पड़ा. खानवा की धरती पर आज भी बारूद के निशान मौजूद हैं. भारत के इतिहास में इसी युद्ध में पहली बार गोला, बारूद और तोप का इस्तेमाल हुआ था. आइए जानते हैं खानवा युद्ध के कई रोचक तथ्यों के बारे में.
दोनों सेनाओं के बीच हुआ भयंकर युद्ध :इतिहासकार प्रो. सतीश त्रिगुणायत ने बताया कि उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी से करीब 15 किलोमीटर दूर और भरतपुर से करीब 32 किलोमीटर दूर स्थित खानवा गांव में मेवाड़ के राणा सांगा और मुगल आक्रमणकारी बाबर की फौज 13 मार्च 1527 को पहुंची थी. कई दिनों तक दोनों सेनाएं आमने-सामने पड़ी रही. बाबर को युद्ध के परिणाम को लेकर संदेह था, इसलिए उसने राणा सांगा से समझौता वार्ता शुरू की, लेकिन इसका कोई परिणाम नहीं निकला. जब समझौता वार्ता का कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो 17 मार्च, 1527 को दोनों सेनाओं के बीच भयंकर युद्ध शुरू हुआ.
इसे भी पढ़ें -स्पेशल स्टोरी: खानवा के मैदान में ही राणा सांगा को लगे थे 80 घाव...आज भी देखी जा सकती है गोला-बारूद से छलनी पहाड़ी
पहली बार इसी युद्ध में हुआ था तोपों का इस्तेमाल :राजपूत सेना का इतना प्रचंड आक्रमण था कि मुगल सेना में खलबली मच गई. राणा सांगा के साथ युद्ध मैदान में हसन खां मेवाती, राजा मैदानी राय समेत कई राजा डटे हुए थे. मारवाड़, अंबर, ग्वालियर, अजमेर भी युद्ध में साथ दे रहे थे. राणा सांगा ने अपने प्रचंड आक्रमण और रणनीति से लगभग युद्ध जीत ही लिया था, लेकिन तभी बाबर ने अपने तोपखाने से हमला शुरू कर दिया. भारत के इतिहास में यह पहला अवसर था, जब किसी युद्ध में गोला बारूद और तोपखाने का इस्तेमाल किया गया था.
युद्ध भूमि में मूर्छित होकर गिर पड़े राणा :तोपखाने ने जब आग बरसाना शुरू किया तो राजपूत सेना हताहत होने लगी. तोपखाने के हमले से राणा सांगा की जीत हार में बदल गई. युद्ध के मैदान में राणा सांगा गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सिर में गहरा आघात लगने से राणा सांगा मूर्छित हो गए. राणा सांगा को युद्ध भूमि से ले जाया गया. अब राजपूत सेना का नेतृत्व झाला अज्जा ने संभाला, लेकिन राणा सांगा के घायल होने की सूचना से राजपूत सेना हताश हो गई और बाबर युद्ध जीत गया. इतिहासकार बाबर की जीत का कारण उसकी सेना की वीरता को नहीं, बल्कि आधुनिक तोपखाने को मानते हैं.