बदायूं :जिले से समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर शिवपाल सिंह यादव का टिकट काटकर उनके बेटे आदित्य यादव को प्रत्याशी बना दिया है. आदित्य यादव आज दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट में नामांकन करेंगे. टिकट की घोषणा होने के बाद शहर कार्यालय पर शिवपाल सिंह यादव और आदित्य यादव ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान पूछे गए एक सवाल पर आदित्य यादव कुछ अटकते नजर आए तो पास में बैठे शिवपाल सिंह ने इसका जवाब दिया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि धर्मेंद्र यादव का टिकट यहां से कटा नहीं है, उन्हें आजमगढ़ से प्रत्याशी बनाया गया है. टिकट पर राष्ट्रीय नेतृत्व फैसला लेता है.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी से विजय दूर है. प्रशासन को इस चुनाव में बेईमानी नहीं करने दी जाएगी. आज आदित्य यादव के टिकट की घोषणा हो चुकी है. सोमवार को 2 बजे नामांकन भी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कोई भी यहां से लड़े, लड़ेगी तो समाजवादी पार्टी ही. समाजवादी पार्टी किसी को ठगने का काम नहीं करती है. पार्टी से जो नेता नाराज थे, उन्हें मना लिया गया है. कहीं न कहीं नाराजगी अपनों से ही होती है.
आदित्य यादव ने टिकट की घोषणा होने पर कहा कि मैं बदायूं समाजवादी पार्टी के उन सभी लोगों का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरे नाम का प्रस्ताव रखा . मैं बदायूं की जनता के साथ हर सुख-दुख में खड़े रहने का प्रयास करूंगा. इस दौरान आदित्य यादव से धर्मेंद्र यादव के टिकट को लेकर सवाल पूछा गया. इसका जवाब शिवपाल यादव ने दिया.