Etv Bharat Amrit : बुध के सिंह राशि में गोचर से महंगाई बढ़ेगी, पड़ेगा जेब पर असर - Mercury will enter Leo
19 जुलाई 2024 को रात्रि 8:49 बजे बुध ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करेंगे और दिनांक 05 अगस्त 2024 को वक्री होकर 22 अगस्त 2024 को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. जानिए इस बदलाव से आपकी राशि में क्या पड़ेगा असर...
बीकानेर. बुध ग्रह व्यक्ति की चपलता, वाकपटुता, कुशाग्र बुद्धि, संवाद क्षमता, बुद्धिमता, संचार गुण इत्यादि का कारक होता है. साथ ही समाज में व्यापार, वाणिज्य, संचार व्यवस्था, वस्तुओं के विनिमय और आर्थिक संचालन का निर्धारण करता है. 19 जुलाई 2024 को रात्रि 8:49 बजे बुध ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करेंगे और दिनांक 05 अगस्त 2024 को वक्री होकर 22 अगस्त 2024 को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे.
ज्योतिष के अनुसार कुंडली में गोचर में ग्रह का विचरण दैनिक जीवन पर प्रभाव डालता है. अलग-अलग ग्रह का गोचर में विचरण अलग-अलग राशियों पर अलग-अलग प्रभाव डालता है. बीकानेर की ज्योतिर्विद डॉ. आलोक व्यास कहते हैं कि कुंडली में बुध ग्रह का अपना एक स्थान है और शुक्रवार को बुध ग्रह सिंह राशि के गोचर में प्रवेश करेंगे. शत्रु राशि में प्रवेश और वक्री होने से व्यापार और वाणिज्य की चुनौतियों में वृद्धि हो सकती है, जिससे महंगाई बढ़ने की संभावना है. बुध के सिंह राशि में गोचर से विभिन्न राशियों में निम्नलिखित उतार-चढ़ाव परिलक्षित हो सकते हैं.