राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Etv Bharat Amrit : बुध के सिंह राशि में गोचर से महंगाई बढ़ेगी, पड़ेगा जेब पर असर - Mercury will enter Leo - MERCURY WILL ENTER LEO

19 जुलाई 2024 को रात्रि 8:49 बजे बुध ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करेंगे और दिनांक 05 अगस्त 2024 को वक्री होकर 22 अगस्त 2024 को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. जानिए इस बदलाव से आपकी राशि में क्या पड़ेगा असर...

MERCURY WILL ENTER LEO
बुध का सिंह राशि में गोचर (FILE PHOTO)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 19, 2024, 9:32 AM IST

बीकानेर. बुध ग्रह व्यक्ति की चपलता, वाकपटुता, कुशाग्र बुद्धि, संवाद क्षमता, बुद्धिमता, संचार गुण इत्यादि का कारक होता है. साथ ही समाज में व्यापार, वाणिज्य, संचार व्यवस्था, वस्तुओं के विनिमय और आर्थिक संचालन का निर्धारण करता है. 19 जुलाई 2024 को रात्रि 8:49 बजे बुध ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करेंगे और दिनांक 05 अगस्त 2024 को वक्री होकर 22 अगस्त 2024 को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे.

ज्योतिष के अनुसार कुंडली में गोचर में ग्रह का विचरण दैनिक जीवन पर प्रभाव डालता है. अलग-अलग ग्रह का गोचर में विचरण अलग-अलग राशियों पर अलग-अलग प्रभाव डालता है. बीकानेर की ज्योतिर्विद डॉ. आलोक व्यास कहते हैं कि कुंडली में बुध ग्रह का अपना एक स्थान है और शुक्रवार को बुध ग्रह सिंह राशि के गोचर में प्रवेश करेंगे. शत्रु राशि में प्रवेश और वक्री होने से व्यापार और वाणिज्य की चुनौतियों में वृद्धि हो सकती है, जिससे महंगाई बढ़ने की संभावना है. बुध के सिंह राशि में गोचर से विभिन्न राशियों में निम्नलिखित उतार-चढ़ाव परिलक्षित हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें :आषाढ़ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, लेखन-कर्मकांड आदि के लिए शुभ है तिथि - 19 july panchang

मेष : रचनात्मक कार्यों की और रुझान, संतान संबंधी कार्यों में ऊर्जा का व्यय, सट्टेबाजी की मनोवृत्ति और शेयर मार्केट में लाभ देखने को मिलेगा.

वृषभ:गृहस्थान पर नवाचार की इच्छा, माता संबंधी चिंता, मन में बेचैनी, भूमि/ मकान/ वाहन के क्रय विक्रय की इच्छा बन सकती है.

मिथुन:अल्प दूरी की यात्रा, संप्रेषण कार्य से लाभ, छोटे भाई बहन या अधिनस्त से मतभेद या उनसे संबंधित चिंता, नव कार्य का आरम्भ होने के योग है.

कर्क: पारिवारिक जिम्मेदारी की अधिकता या पारिवारिक आयोजन, स्थाई परिसंपत्ति में बढ़ोतरी के योग, वाणी या नेत्र संबंधी परेशानी पैदा हो सकती है.

सिंह:आत्म अवलोकन या आत्मछवि को लेकर असंतुष्टि, विचारों की अधिकता, एकांतवास, व्यय में कमी देखने को मिलेगी.

कन्या:खर्चे में बढ़ोतरी या व्यापार में हानि, सुदुर प्रांत में यात्रा की इच्छा, अस्पताल संबंधी खर्च, आमोद प्रमोद में समय बीतेगा.

तुला: आय में वृद्धि के लिए प्रयास, संपर्क सूत्रों में बढ़ोतरी के अवसर, बड़े भाई-बहन से संबंधित चिंता और उनसे मतभेद, आर्थिक असंतुलन देखने को मिलेगा.

वृश्चिक:कार्य क्षेत्र में सफलता के लिए प्रयास, उच्च अधिकारी या पिता संबंधित चिंता या उनसे मतभेद, सामाजिक प्रतिष्ठा को लेकर सजगता देखने को मिलेगी.

धनु:उच्च अध्ययन के लिए अवसर, गुरुजनों का आशीर्वाद, नव संस्कृति से संपर्क, धार्मिक अनुष्ठान या धार्मिक यात्रा के योग है.

मकर: नकारात्मक मानसिकता में बढ़ोतरी, मन में भय या आशंका, यंत्र तंत्र मंत्र की और रुझान, जीवनसाथी की संपत्ति में कमी होगी.

कुंभ: जीवनसाथी अथवा मित्रों से सहयोग की इच्छा या उनसे संबंधित चिंता, नव साझेदारी की और रुझान, जल संबंधी यात्रा देखने को मिलेगी.

मीन: दैनिक क्रियाकलाप में असंतुष्टि, तर्क वितर्क में बढ़ोतरी, निकट संबंधों में अड़चन, रोग ऋण शत्रु संबंधी पीड़ा देखने को मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details