नई दिल्ली/नोएडा:ऑन डिमांड वाहन चोरी करने वाले तीन अंतरराज्यीय बदमाशों को कोतवाली फेज वन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये बदमाश नोएडा व एनसीआर से वाहन चोरी कर सहारनपुर में बेचते हैं. पुलिस ने बदमाशों के पास से 3 चोरी की कारें बरामद की हैं. इस गिरोह के दो बदमाश फरार हैं. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने 60 से अधिक वाहन चोरी करने की बात स्वीकारी है. पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है.
एनसीआर में चोरी कर सहारनपुर में बेचते हैं वाहन
नोएडा जोन के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि कोतवाली फेज वन पुलिस की टीम ने सोमवार को सेक्टर-14ए गंदे नाले के पास से तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान गाजीपुर दिल्ली निवासी आसिफ सिद्ïदकी, मंडावली दिल्ली निवासी अकील और ठाकुरद्वारा मुरादाबाद निवासी परवेज आलम के रूप में हुई है. इनके पास चोरी की तीन कारें बरामद की गई हैं. इनमें से बरामद आई 10 कार कोतवाली फेज वन नोएडा, स्विफ्ट कार दिल्ली से चोरी हुई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों द्वारा चोरी की वारदातों में हाफ सेंचुरी पार कर चुके हैं. उनके द्वारा गाड़ियों को चोरी किए जाने के बाद उसे कटवा दिया जाता है, और फिर गाड़ियों के पार्ट अलग-अलग तरीके से बेचे जाते हैं.