नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में गाजियाबाद में रोड शो करेंगे. कार्यक्रम की सूचना के बाद भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं. भाजपा ने गाजियाबाद से अतुल गर्ग को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को गाजियाबाद में मतदान होना है. अतुल गर्ग के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 मार्च को गाजियाबाद में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित कर प्रबुद्ध वर्ग से अतुल गर्ग के पक्ष में प्रचार प्रसार करने की अपील कर चुके हैं.
गाजियाबाद की शहर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने एक लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी. गाजियाबाद लोकसभा सीट को भी भाजपा का गढ़ माना जाता है. 2014 में वीके सिंह ने गाजियाबाद लोकसभा सीट से तकरीबन 5 लाख 6 हजार वोटो से जीत दर्ज की थी जबकि 2019 में वीके सिंह 5 लाख वोटों से जीतकर सांसद बने थे. भले ही गाजियाबाद को भाजपा का गढ़ माना जाता रहा हो लेकिन फिर भी भाजपा इस पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है.