लखनऊ:सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने अपना चुनाव चिह्न बदल दिया है. पार्टी का चुनाव चिह्न अब छड़ी नहीं बल्कि चाबी होगा. पार्टी ने यह फैसला लोकसभा चुनाव के दौरान घोसी सीट पर हॉकी और छड़ी के बीच अंतर न समझ पाने और पार्टी चीफ ओपी राजभर के बेटे अरविंद के हार के बाद लिया गया है. चारबाग स्थित रवींद्रालय में सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है. बैठक में पार्टी सुप्रीमो और योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने पार्टी के नए चुनाव चिह्न का एलान किया है. अब राजभर की पार्टी छड़ी नहीं बल्कि चाबी का झंडा बुलंद करेगी.
लोकसभा चुनाव के समय चुनाव चिन्ह बन गया था समस्या :दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का चुनाव चिह्न उन्ही के लिए समस्या बन गया था. घोसी से पार्टी सुप्रीमो ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर NDA के प्रत्याशी थे. जो सपा के प्रत्याशी से भारी मतों से हार गए थे. ओपी राजभर ने दावा किया था कि वह अपने चुनाव चिह्न के कारण हारे हैं. क्योंकि घोषी सीट पर ही एक अन्य प्रत्याशी लीलावती को हॉकी चिह्न मिला था. वोटिंग करते समय evm में हॉकी और छड़ी में लोग अंतर नहीं कर सके व हॉकी को अपना मत दे आए थे. लिहाजा हॉकी को 45 हजार से अधिक वोट मिले थे. जिसके बाद अब पार्टी ने चुनाव चिह्न बदल लिया है.