उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओम प्रकाश राजभर: कांग्रेस जम्मू कश्मीर में दलितों और पिछड़ों का हक मारना चाहती, महाराष्ट्र में 22 सीटों पर सुभासपा लड़ेगी चुनाव - OP Rajbhar targeted Congress - OP RAJBHAR TARGETED CONGRESS

लखनऊ में मीडिया से मुखातिब हुए सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, आरक्षण विरोधी है कांग्रेस, जम्मू कश्मीर में दलितों, वंचितों का हक मारने की है तैयारी, राहुल गांधी दें जवाब. साथ ही राजभर ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव पर भी अपने पत्ते खोले.

Etv Bharat
आरक्षण पर बोले ओम प्रकाश राजभर (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2024, 3:42 PM IST

लखनऊ में ओपी राजभर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर में कांग्रेस पार्टी पर आरक्षण को लेकर निशाना साधा है. राजभर ने आरोप लगाया कि, कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के साथ चुनाव लड़ने के लिए समझौता किया है, लेकिन नेशनल कांफ्रेंस का मेनिफेस्टो पढ़ने के बाद और कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी से ऐसा साफ लग रहा है कि, यह दोनों ही जम्मू कश्मीर में दलित, वंचित और पिछड़ों का हक मारने की तैयारी कर रहे हैं. ओमप्रकाश राजभर ने रविवार को लखनऊ में मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस, सपा और बसपा पर जमकर हमला बोला.

सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने कहा कि, केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटा दिया था. जिससे वहां पर दलितों, पिछड़ों और वंचितों को उनका हक मिलने लगा है. कांग्रेस हमेशा से ही एससी, एसटी की विरोधी रही है. अब जम्मू कश्मीर में भी यही करना चाहती है. कांग्रेस के नेता कहते हैं कि हमारी सरकार वापस आएगी तो फिर से धारा 370 बहाल कर देंगे. कांग्रेस को इस पर जवाब देना चाहिए.

वहीं राजभर ने सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण में कोटे में कोटा को लेकर कहा कि, हम इसका स्वागत करते हैं. जिन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है उन्हें आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए. कांग्रेस, सपा और बसपा सभी आरक्षण विरोधी हैं. तीन सितंबर 2013 को हाईकोर्ट ने फैसला दिया था. जिसमें ओबीसी को 27% आरक्षण मिलने की बात कही थी. तब तो उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के सरकार थी क्या उन्होंने लागू किया. अखिलेश यादव को जवाब देना चाहिए. कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि कांग्रेस के आरक्षण विरोधी चेहरे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, जामिया मिलिया विश्वविद्यालय और अलीगढ़ विश्वविद्यालय में एससी एसटी का आरक्षण मार दिया.

एक तरफ विपक्ष केंद्र सरकार पर जातीय जनगणना करने को लेकर लगातार निशाना साथ रहा है, वहीं दूसरी तरफ एनडीए के सहयोगी दल सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का भी कहना है कि, जातीय जनगणना हर हाल में होनी चाहिए. हम जातीय जनगणना की मांग शुरुआत से करते रहे हैं. विपक्षी दल तो अब उठाने लगे हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के दौरान ही जातीय जनगणना होगी. हम एनडीए के घटक दल हैं. आगे जो भी बैठक होगी उसमें हम जातीय जनगणना करने की मांग जोर देकर रखेंगे.

ओमप्रकाश राजभर ने एलान किया है कि, महाराष्ट्र के मुंबई इलाके की 22 सीटों पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव लड़ेगी. यहां पर 48 परसेंट उत्तर भारतीय रहते हैं. जिसमें उत्तर प्रदेश और बिहार के बहुत लोग हैं. हम यहां पर चुनाव मैदान में उतरेंगे. हरियाणा में चुनाव नहीं लड़ेंगे. आने वाले दिनों में दिल्ली में भी हम दस्तक देंगे.

यह भी पढ़ें : क्या हरियाणा-जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र में अपने उम्मीदवार उतारेंगे ओपी राजभर; मुंबई अधिवेशन में बनेगी रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details