लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वाराणसी में मंडलीय समीक्षा बैठक की थी. इसमें वाराणसी मंडल के सभी विधायकों और एमएलसी को भी बुलाया गया था. हालांकि, सुभासपा अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर बैठक में शामिल नहीं हुए. जबकि गठबंधन दलों के अन्य विधायक शामिल हुए थे. ओपी राजभर का न आना चर्चा का विषय बना हुआ है.
बैठक में ओपी राजभर के न पहुंचने पर उनके बेटे अरविंद राजभर ने सफाई दी है. बताया कि लखनऊ में आयोजित बैठक के कारण वो नहीं पहुंच सके. हालांकि इस बीच ओपी राजभर की एक और तस्वीर ने भी सियासत गर्मा दी. ये तस्वीर राजभर और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मुलाकात की है.
वाराणसी के सर्किट हाउस में सोमवार को सीएम योगी ने वाराणसी, जौनपुर, भदोही और चंदौली जिले के विधायकों को बैठक में बुलाया था. गाजीपुर के जहूराबाद के विधायक के तौर पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर को भी शामिल होना था. लेकिन, वह नहीं पहुंचे.
हालांकि, पार्टी की ओर से गया कि बैठक में राजभर शामिल नहीं हो सकेंगे, इसके पीछे की वजह लखनऊ में जिला पंचायत अध्यक्षों की बैठक में उनके शामिल होना बताया गया. जिसकी जानकारी अफसरों को सुबह ही दे दी गई थी. राजभर का सीएम की बैठक में शामिल न होना ही चर्चा का विषय नहीं रहा था. चर्चा ओम प्रकाश राजभर और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मुलाकात की भी काफी गर्म रही थी.