हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शादी के सवाल पर खिलखिलाकर हंस पड़ी मनु भाकर, फिर लगी शर्माने...जानिए फिर क्या कहा ? - Manu Bhaker on Marriage - MANU BHAKER ON MARRIAGE

Manu Bhaker became shy after laughing on the question of marriage : क्या ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर शादी करने वाली हैं. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर मनु भाकर और नीरज चोपड़ा के रिश्ते की अफवाहों ने काफी सुर्खियां बटोरी. ये तब हुआ जब मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर और नीरज चोपड़ा के मिलने का वीडियो सामने आया था. अब झज्जर पहुंचने पर जब मनु भाकर से शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो वे खिलखिलाकर हंस पड़ी और शादी के सवाल पर शर्मा गई. देखिए आगे क्या हुआ ?

Olympic medalist Manu Bhaker became shy after laughing on the question of marriage
शादी के सवाल पर खिलखिलाकर हंस पड़ी मनु भाकर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 25, 2024, 7:15 PM IST

शादी के सवाल पर खिलखिलाकर हंस पड़ी मनु भाकर (Etv Bharat)

झज्जर :पेरिस ओलंपिक में डबल मेडल जीतकर देश का नाम फक्र से ऊंचा करने वाली हरियाणा की बेटी मनु भाकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. जगह-जगह उनका जोर-शोर से स्वागत-सत्कार और सम्मान किया जा रहा है. ऐसे में मनु भाकर की शादी को लेकर भी लोगों में काफी ज्यादा उत्सुकता है. हर कोई जानना चाहता है कि मनु भाकर कब शादी करेंगी या किसे वे अपने लाइफ पार्टनर के तौर पर सिलेक्ट करेंगी.

शादी के सवाल पर हंस पड़ी मनु भाकर :झज्जर पहुंचने पर भी सवालों के बीच में मीडिया ने मनु भाकर से शादी को लेकर सवाल पूछ डाला. मनु भाकर से पूछा गया कि वे कब शादी करने वाली हैं. ऐसे में सवाल सुनते ही मनु भाकर खिलखिलाकर जोर से हंस पड़ी. इसके बाद वे सवाल पर शर्माने लगी. मनु ने कहा कि शादी कहां से आ गई. वे ठीक से इस सवाल पर बोल नहीं पा रही थी. ऐसे में मोर्चा संभााला उनके पैरेंट्स ने. मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर ने इस दौरान कहा कि अभी मनु काफी छोटी है. अभी उसे बहुत कुछ करना है. तब मनु ने भी इस पर बोलना शुरू किया और कहा कि अभी कोई ऐसी ख़बर नहीं है. लेकिन वे शर्माकर ये बात नहीं कहना भूली कि देखो भगवान जो भी देखे आगे आने वाले सालों में, अभी तो मेरा लक्ष्य पर ही ध्यान है और उनका लक्ष्य फिलहाल देश के लिए गोल्ड जीतना है.

नीरज चोपड़ा के साथ वीडियो हुआ था वायरल :आपको बता दें कि पिछले दिनों मनु भाकर और नीरज चोपड़ा के रिश्ते की ख़बर को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाज़ार उस वक्त काफी गर्म हो गया था जब मनु भाकर और उनकी मां सुमेधा भाकर का नीरज चोपड़ा से मिलने का वीडियो सामने आया था. नीरज चोपड़ा एक वीडियो में मनु भाकर के साथ बातचीत करते हुए नज़र आए थे. वहीं दूसरे वीडियो में मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर भी नीरज चोपड़ा के साथ गुफ्तगु करती हुई नज़र आई थी. सुमेधा भाकर ने इस दौरान नीरज का हाथ पकड़कर अपने सिर पर रखवाकर बातचीत की थी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद ही सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार काफी गर्म हो गया था.

रिश्ते की ख़बर पर दोनों के परिवारों ने क्या कहा था ? : सोशल मीडिया पर मनु भाकर और नीरज चोपड़ा के रिश्ते की बात को नीरज चोपड़ा के चाचा सुरेंद्र चोपड़ा ने सिरे से नकार दिया था. उन्होंने कहा था कि जब भी नीरज की सगाई होगी तो उससे पहले भी लोगों को जानकारी दे दी जाएगी. वहीं मनु भाकर के पिता राम किशन भाकर ने कहा था कि अभी तो मनु की शादी की उम्र भी नहीं हुई है और मां एक बेटे और बेटी से बातें कर सकती हैं.

बॉलीवुड में एक्टिंग पर क्या बोली मनु भाकर ? :आपको बता दें कि हरियाणा के झज्जर जिले पहुंचने पर जिला प्रशासन ने उनका जोरदार स्वागत किया था. झज्जर जिले के डीसी कैप्टन शक्ति सिंह समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका फूल मालाओं और बुके देकर स्वागत किया. मनु भाकर ने झज्जर की एक गौशाला में परिवार सहित कामधेनु गाय की पूजा अर्चना भी की. इस दौरान जब मनु भाकर से बॉलीवुड में एंट्री को लेकर भी सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका एक्टिंग का कोई इरादा नहीं है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :मनु भाकर और नीरज चोपड़ा के "रिश्ते" की बात की क्या है सच्चाई, जानिए दोनों के परिवार ने क्या कहा ?

ये भी पढ़ें :श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त, जानिए पूजन सामग्री से पूजन विधि तक सब कुछ

ये भी पढ़ें :चंडीगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, सजाए गए चंडीगढ़ के मंदिर, हर तरफ सुनाई दे रही "राधे-कृष्ण" की गूंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details