चंडीगढ़: हरियाणा के ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने 17 जनवरी को हिमानी मोर से शादी कर ली. लोगों को इसकी जानकारी तब मिली, जब नीरज चोपड़ा ने रविवार रात सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की. नीरज चोपड़ा की शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद अब हर कोई ये जानना चाह रहा है कि आखिरकार उनकी पत्नी कौंन हैं? आइए आपको हम बताते हैं कि नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर कौन है?
चौथी क्लास से खेल रही टेनिस:दरअसल हिमानी स्पोर्ट्स के क्षेत्र में सोनीपत का जाना माना चेहरा है. हिमानी का परिवार मूल रूप से सोनीपत में जीटी रोड पर स्थित गांव लड़सौली का रहने वाला है. साल 1999 में जन्मी हिमानी चौथी क्लास से ही टेनिस खेलने लगी थीं. टेनिस के खेल के सारे गुर उन्होंने अपनी मां से सीखे हैं. उनकी मां कोच रह चुकी हैं.
पिता रह चुके हैं फेमस खिलाड़ी:पारिवारिक बैकग्राउंड की बात करें तो हिमानी के घर में शुरू से ही खेल का माहौल रहा है. हिमानी के पिता चांदराम मोर सर्कल कबड्डी के फेमस खिलाड़ी रह चुके हैं. वे भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान रह चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने रेसलिंग भी की है. चांद मोर ने बड़ा स्टेडियम भी बनाया है. चांद सोनीपत के SBI बैंक से करीब 2 माह पहले ही रिटायर्ड हुए हैं.