बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में वृद्ध महिला की पीट-पीटकर हत्या, लोगों ने कहा- अवैध संबंध का विरोध किया तो चौकीदार ने मार डाला - Murder In Jehanabad - MURDER IN JEHANABAD

Old Woman Murder In Jehanabad :- जहानाबाद में वृद्ध महिला की हत्या कर दी गयी है. लोगों का कहना है कि अवैध संबंध का विरोध करना उसे महंगा पड़ गया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

कॉसेप्ट इमेज
कॉसेप्ट इमेज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 17, 2024, 11:08 PM IST

Updated : May 18, 2024, 3:10 PM IST

जहानाबाद :बिहार के जहानाबाद में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ओकरी थाना क्षेत्र के एक गांव में 65 वर्षीय वृद्ध महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है. आरोप थाना के ही चौकीदार पर लगाया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

जहानाबाद में वृद्ध महिला की हत्या :स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका की बहू का ओकरी थाना में पदस्थापित चौकीदार से अवैध संबंध था. महिला आए दिन इसका विरोध किया करती थी. इसी क्रम में शुक्रवार शाम को महिला घर में अकेली थी, तभी तमतमाए शख्स ने महिला को इतना पीटा कि वह गंभीर रूप से घायल हो गई. लाठी-डंडे से हमला किया गया था.

हत्या से लोगों में गुस्सा : घटना की जानकारी मिलते ही वृद्धा का बेटा घटना स्थल पर पहुंचा और मां को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद परिवार में लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. वह न्याय की गुहार लगा रहे हैं. थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है.

''एक महिला की मौत हुई है. उसके परिजनों द्वारा चौकीदार पर महिला की हत्या करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. हत्या का कारण चौकीदार एवं मृतका के पुत्रवधू में अवैध संबंध बताया जाता है, लेकिन पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है. जांच के बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा.''- संजीव कुमार, डीएसपी

ये भी पढ़ें :

जहानाबाद में किशोर की हत्या से हड़कंप, अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर मार डाला - Murder In Jehanabad

जहानाबाद में प्रेमिका के बुलावे पर गए युवक की हत्या, पीट-पीट कर परिवारवालों ने उतारा मौत के घाट - murder in Jehanabad

Last Updated : May 18, 2024, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details