अलवर. शहर के एनईबी थाना अंतर्गत बाढ बस्ती में रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दूसरी महिला ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. पीड़ित महिला का आरोप है कि लूटेरी महिला 10 हजार रुपए नकद और सोने के कुंडल लूट कर फरार हो गई.
बुजुर्ग महिला की बेटी सुनीता ने बताया कि उसकी मां ललिता अलवर की बाढ बस्ती में रहती है. 2 दिन पहले एक महिला उनके घर पर आई और उनको कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवा डालकर मां को पिला दी. जिसके बाद वो बेहोश हो गई. बुजुर्ग महिला को होश आया और उन्होंने अपनी बेटी को पूरी घटना बताई. पीड़ित बुजुर्ग की बेटी मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल में लेकर गई. जहां पर उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है.