हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग कर रहे कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, तिरंगा लेकर सड़कों पर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - Haryana Employees Protest Tricolour - HARYANA EMPLOYEES PROTEST TRICOLOUR

Haryana Employees Protest Tricolour: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती है ओपीएस(Old Pension Scheme) बहाली की. कर्मचारी लंबे समय से पुरानी पेँशन बहाली की मांग कर रहे हैं. प्रदेश के करीब 15 हजार कर्मचारियों ने हाथों में तिरंगा लेकर सरकार के खिलाफ रोष यात्रा निकाली और ओपीएस बहाली की मांग की. कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि विधानसभा चुनाव में ओपीएस बहाल न करने का खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा. कर्मचारियों का कहना है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को खामियाजा भुगतना पड़ा है.

Haryana Employees Protest Tricolour
Haryana Employees Protest Tricolour (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 2, 2024, 12:41 PM IST

Updated : Sep 2, 2024, 2:41 PM IST

ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग (Etv Bharat)

हिसार: हरियाणा में पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा के बैनर तले हिसार में कई जिलों के हजारों कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. सिरसा, जींद, भिवानी, दादारी, हिसार समेत 6 जिलों में 15 हजार कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर आकर सरकार के खिलाफ जमकर बवाल काटा. कर्मचारियों ने तिरंगा यात्रा निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इससे पहले हिसार अनाज मंडी में कर्मचारियों ने विरोध रैली की.
सरकार के खिलाफ रोष: कर्मचारियों ने शहर में तीन किलोमीटर के दायरे में हाथों में तिरंगा लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने हजारों की संख्या में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने लोकसभा चुनावों की तरह विधानसभा चुनावों में वोट फॉर ओपीएस देने की बात कही. विजेंद्र धारीवाल व राज्य प्रधान बिजेंद्र धारीवाल के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन किया गया. बिजेंद्र धारीवाल ने कहा कि सरकार जो एनपीएस और यूपीएस का खेल खेल रही है. हरियाणा का कोई भी कर्मचारी एनपीएस यूपीएस को लेकर राजी नही है.

OPS बहाली की मांग: कर्मचारियों ने कहा कि सरकार यूपीएस को लाकर एनपीएस में कमियां गिना रही है. कर्मचारी नेता व समाज सेवी जोगिद्र मास्टर ने कहा कि सरकार को ओपीएस की बहाली करनी चाहिए. उन्होने कहा कि हरियाणा में ओपीएस की बहाली जरुरी है. इस मौके पर अनूप लाठर, डॉ. बलराम, ज्ञान सिंह, राजबाला कौशिकत स्वराज वर्मा, पूनम चहल, मोनिका, श्रुति कल्याणी, मनोज सिवाच, ऋषि नैन सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Last Updated : Sep 2, 2024, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details