श्रीनगर:पौड़ी के श्रीनगर में एक अजब गजब मामला सामने आया है. जहां कोट ब्लॉक के नकोट गांव के गोविंद सिंह बिष्ट को उनकी खाता खतौनी (राजस्व अभिलेख) में मृत घोषित कर दिया गया है. इस बात का पता उन्हें तब चला, जब उनके भाई ने परिवार रजिस्टर की नकल निकाली. जिसमें गोविंद सिंह बिष्ट को मृत अंकित किया गया था. जबकि, गोविंद सिंह के पत्नी और बच्चों के नाम सही दर्ज किए गए हैं. अब पीड़ित गोविंद सिंह खुद को जीवित साबित करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इतना ही नहीं वो बीते 9 महीने से श्रीनगर तहसील के चक्कर काट के थक चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक, पौड़ी जिले के कोट ब्लॉक के नकोट गांव के गोविंद सिंह बिष्ट लंबे समय से दिल्ली में निवास कर रहे थे. इसी बीच किसी काम से उनके भाई ने अपनी खाता खतौनी निकाली तो वो हैरत में पड़ गए. उसमें उनके बड़े भाई यानी गोविंद सिंह को मृत करार दिया गया था. जबकि, गोविंद सिंह अभी जिंदा हैं. इसके बाद उनके भाई ने आनन-फानन में इसकी जानकारी गोविंद सिंह को दी. जिसके बाद गोविंद इस गलती ठीक करवाने के लिए श्रीनगर पहुंचे. जहां उन्होंने इसकी शिकायत भी की.