राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ब्रेन हेमरेज से बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने 3 लोगों पर लगाया धक्का देकर गिराने का आरोप, हत्या का प्रकरण दर्ज - man died due to brain hemorrhage - MAN DIED DUE TO BRAIN HEMORRHAGE

कोटा के किशोरपुरा थाना इलाके में एक बुजुर्ग की गत 23 मई को ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि तीन लोगों ने विवाद के बाद धक्का दिया था, जिससे बुजुर्ग की मौत हुई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Old man died due to brain hemorrhage
ब्रेन हेमरेज से बुजुर्ग की मौत (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 28, 2024, 8:44 PM IST

कोटा. किशोरपुरा थाना इलाके में रहने वाले एक बुजुर्ग की 23 मई को ब्रेन हेमरेज के चलते मौत हो गई थी. इस मामले में किशोरपुरा थाना पुलिस ने उसके परिजनों की शिकायत पर तीन जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. बुजुर्ग के परिजनों ने आरोप लगाया है कि 22 मई के दिन मंदिर जा रहे बुजुर्ग को विवाद के बाद धक्का देकर गिरा दिया था. जिसके चलते उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ और उपचार के दौरान मौत हो गई. सब इंस्पेक्टर रेवती रमण मीणा ने बताया कि परिवादी कि रिपोर्ट पर फैजान, जीशान और बुंदू पर हत्या सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में अनुसंधान किया जा रहा है.

किशोरपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर रेवतीरमण मीणा ने बताया कि किशोरपुरा जेठियों के अखाड़े के पास रहने वाले युधिष्ठिर खटाना ने 27 मई को मुकदमा दर्ज कराया. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके 65 वर्षीय पिता सत्यनारायण 22 मई के दिन देवनारायण मंदिर के दर्शन करने सुबह 10 बजे पहुंचे थे. मंदिर में प्रवेश करने के पहले ही कंस्ट्रक्शन के काम के चलते मुख्यद्वार के सामने सड़क पर गिट्टी, रेत व सीमेंट के कट्टे डाल रखे थे. इसके कारण उसके पिता मंदिर में प्रवेश नहीं कर पा रहे थे. निर्माण कर रहे लोगों से उन्होंने आग्रह किया कि वे दर्शन के लिए जाना चाहते हैं. इसलिए थोड़ा रास्ता बनवा दिया जाए. इस बात से यह लोग नाराज हो गए और बुजुर्ग से गालीगलौज करने लगे.

पढ़ें:मोबाइल को लेकर मां-बेटी में झगड़ा, सिर पर चोट लगने से युवती की हुई मौत - Murder In Jaipur

इसके बाद वे वहां से भैरुजी के चौक की ओर चले गए और सीमेंट की गाड़ी के पास खड़े थे. वहां पर फैजान पुत्र फिरोज, जीशान पुत्र फिरोज और बुंदू ने गालीगलौज करते हुए पिता से मारपीट का प्रयास किया. आरोप है कि इसी दौरान फैजान ने उसके पिता के सीने पर मुक्का मार दिया. जिससे वह सिर के बल गिरे और बेहोश हो गए. इसी दौरान इनका पिता फिरोज भी आया और उसने गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. हमने मेरे पिता को निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत इंटरनल ब्लीडिंग से होना बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details