कोटा. किशोरपुरा थाना इलाके में रहने वाले एक बुजुर्ग की 23 मई को ब्रेन हेमरेज के चलते मौत हो गई थी. इस मामले में किशोरपुरा थाना पुलिस ने उसके परिजनों की शिकायत पर तीन जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. बुजुर्ग के परिजनों ने आरोप लगाया है कि 22 मई के दिन मंदिर जा रहे बुजुर्ग को विवाद के बाद धक्का देकर गिरा दिया था. जिसके चलते उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ और उपचार के दौरान मौत हो गई. सब इंस्पेक्टर रेवती रमण मीणा ने बताया कि परिवादी कि रिपोर्ट पर फैजान, जीशान और बुंदू पर हत्या सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में अनुसंधान किया जा रहा है.
किशोरपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर रेवतीरमण मीणा ने बताया कि किशोरपुरा जेठियों के अखाड़े के पास रहने वाले युधिष्ठिर खटाना ने 27 मई को मुकदमा दर्ज कराया. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके 65 वर्षीय पिता सत्यनारायण 22 मई के दिन देवनारायण मंदिर के दर्शन करने सुबह 10 बजे पहुंचे थे. मंदिर में प्रवेश करने के पहले ही कंस्ट्रक्शन के काम के चलते मुख्यद्वार के सामने सड़क पर गिट्टी, रेत व सीमेंट के कट्टे डाल रखे थे. इसके कारण उसके पिता मंदिर में प्रवेश नहीं कर पा रहे थे. निर्माण कर रहे लोगों से उन्होंने आग्रह किया कि वे दर्शन के लिए जाना चाहते हैं. इसलिए थोड़ा रास्ता बनवा दिया जाए. इस बात से यह लोग नाराज हो गए और बुजुर्ग से गालीगलौज करने लगे.