पलामूः जिला के मनातू थाना क्षेत्र के डुमरी में 65 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान संबोधी यादव के रुप में हुई है. परिजनों ने ग्रामीणों ने देखा तो पाया कि उनके हाथ और पैर बंधे हुए थे जबकि उनके शरीर पर घसीटने के भी निशान मौजूद थे. इस दौरान घर के बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया गया था.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ मनोज कुमार झा और मनातू के थाना प्रभारी निर्मल उरांव मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन शुरू की. एसडीपीओ मनोज कुमार झा ने बताया कि शव को घर के बाहर मवेशियों को रखने वाले स्थान से बरामद किया गया है मौके पर घसीटने के भी निशान मिले हैं. इसको लेकर परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है, पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
दरअसल, संबोधी यादव पशुओं को देखभाल कर वापस लौट रहे थे इसी क्रम में उनकी हत्या हुई है. यह घटना मंगलवार की अगले सुबह की है. परिजनों ने बताया कि सुबह संबोधी यादव घर से आधा किलोमीटर दूर मवेशी को देखने गए थे. इधर किसी ने घर के बाहर से कुंडी लगा दी थी. परिजनों की जब नींद खुली तो दरवाजा को खोलना चाहा. दरवाजा नहीं खुलने के बाद परिजनों ने शोर मचाना शुरू किया था. परिजनों का शोर सुनने के बाद ग्रामीणों ने दरवाजा खोला इसके बाद सभी को अनहोनी की आशंका हुई थी. परिजन मवेशी को रखने वाले स्थान पर गए तो वहां संबोधी यादव शव पाया.