झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बुजुर्ग के हाथ पैर बांधकर घसीटा और ले ली जान! जानें, क्या है माजरा - DEAD BODY FOUND

पलामू में बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है. परिजनों ने हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Old man dead body found in Palamu
मनातू थाना (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 21, 2025, 8:32 PM IST

Updated : Jan 21, 2025, 9:29 PM IST

पलामूः जिला के मनातू थाना क्षेत्र के डुमरी में 65 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान संबोधी यादव के रुप में हुई है. परिजनों ने ग्रामीणों ने देखा तो पाया कि उनके हाथ और पैर बंधे हुए थे जबकि उनके शरीर पर घसीटने के भी निशान मौजूद थे. इस दौरान घर के बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया गया था.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ मनोज कुमार झा और मनातू के थाना प्रभारी निर्मल उरांव मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन शुरू की. एसडीपीओ मनोज कुमार झा ने बताया कि शव को घर के बाहर मवेशियों को रखने वाले स्थान से बरामद किया गया है मौके पर घसीटने के भी निशान मिले हैं. इसको लेकर परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है, पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

दरअसल, संबोधी यादव पशुओं को देखभाल कर वापस लौट रहे थे इसी क्रम में उनकी हत्या हुई है. यह घटना मंगलवार की अगले सुबह की है. परिजनों ने बताया कि सुबह संबोधी यादव घर से आधा किलोमीटर दूर मवेशी को देखने गए थे. इधर किसी ने घर के बाहर से कुंडी लगा दी थी. परिजनों की जब नींद खुली तो दरवाजा को खोलना चाहा. दरवाजा नहीं खुलने के बाद परिजनों ने शोर मचाना शुरू किया था. परिजनों का शोर सुनने के बाद ग्रामीणों ने दरवाजा खोला इसके बाद सभी को अनहोनी की आशंका हुई थी. परिजन मवेशी को रखने वाले स्थान पर गए तो वहां संबोधी यादव शव पाया.

Last Updated : Jan 21, 2025, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details