बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या, जमीन विवाद को लेकर गोतिया में मारपीट - murder in nawada - MURDER IN NAWADA

Murder In Nawada: नवादा में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर खूनी संघर्ष हुआ. गोतिया के बीच जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं कुछ अन्य लोग घायल हैं.

नवादा में जमीन विवाद
नवादा में जमीन विवाद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 29, 2024, 10:53 AM IST


नवादा: बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्रके नेवाजगढ़ गांव में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ. यहां एक बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये. सभी का इलाज चल रहा है.

नवादा में जमीन विवाद: मिली जानकारी के अनुसार गोतिया के बीच ही मारपीट की घटना हुई है. इस घटना में 70 वर्षीय बाबूलाल सिंह के साथ तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी बाबूलाल सिंह को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

घायल बुजुर्ग की अस्पताल में मौत: सदर अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही रास्ते में बाबूलाल सिंह की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य विनोद सिंह व संदीप शरण का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में मृतक के पुत्र बिपिन सिंह के द्वारा पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में बताया गया कि पूर्व में किए गए मुकदमें को उठाने को लेकर मारपीट की गई है.

"गुरुवार की सुबह मेरे पिता बाबूलाल सिंह अपने घर पर थे, तभी लाठी-डंडे व हथियार के साथ शेष कुमार सिंह के कुछ लोगों ने घर में घुसकर मारपीट करना शुरू कर दिया. पूर्व में किये गये मुकदमे को उठाने को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया. इसमें जख्मी वृद्ध पिता बाबूलाल सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गयी."-बिपिन सिंह, मृतक का पुत्र

14 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज: इस घटना को लेकर गांव के ही 14 लोगों को आरोपित बनाया गया है, जिसमें अनिल सिंह के पुत्र अमित रंजन व आशीष रंजन, स्व. अवधेश शर्मा के पुत्र गौरी शंकर व रविशंकर कुमार, शेष कुमार सिंह के पुत्र पिंकू कुमार, टिंकू कुमार व राहुल कुमार, स्व. हरवेश्वर सिंह के पुत्र शेष कुमार सिंह व अनिल सिंह, सुरेश शर्मा के पुत्र जयकांत कुमार व श्रीकांत प्रसाद उर्फ बमबम सिंह, स्व. जनार्दन सिंह के पुत्र राजीव कुमार उर्फ टुनटुन सिंह व मुरारी कुमार तथा अनिल सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार नामजद अभियुक्त हैं.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है. गौरतलब हो कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा है, जिसमें कई बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी है. इसके पूर्व भी दोनों परिवारों के बीच एक दूसरे के विरुद्ध वारिसलीगंज थाने में चार-पांच मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें:अररिया में युवक की बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन - Youth Beaten Up In Araria

ABOUT THE AUTHOR

...view details