शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के शिमला वापस लौटते ही सरकार ने 7 HPAS और HPSS (हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं अधिकारी) की ट्रांसफर सहित नियुक्ति और अतिरिक्त कार्यभार के आदेश जारी किए हैं. सीएम सुक्खू आज ही सिरमौर दौरे से वापस शिमला लौटे हैं. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक प्रदेश में सरकार ने 2 HPAS अधिकारियों परियोजना अधिकारी, आईटीडीपी, केलांग जिला लाहौल-स्पीति मनोज कुमार-III को SDM, उदयपुर, जिला लाहौल और स्पीति के रूप में तैनाती दी है.
इसी तरह से HPAS अधिकारी SDM उदयपुर, जिला लाहौल और स्पीति केशव राम को संयुक्त निदेशक, पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा लगाया गया है.वे इस पद पर जिला प्रिथी पॉल सिंह एसी टू डीसी को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करेंगे. इसी तरह से शिमला में उप सचिव (जल शक्ति विभाग) किरण गुप्ता अब उप सचिव (वित्त) के रूप में कार्य करेंगी. इसी तरह से HPAS अधिकारी एसी टू डीसी जिला लाहौल स्पीति संकल्प गौतम को प्रोजेक्ट ऑफिसर ITDP का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.
इनको पदोन्नति के बाद मिली नियुक्ति