वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक दलित छात्र के साथ मारपीट की गई है. साथ ही छात्र को बंधक बनाकर उसके साथ अश्लीलता की गई है. पीड़ित छात्र का आरोप है कि विश्वविद्यालय के राजाराम हॉस्टल में शनिवार रात कुछ छात्रों ने उसके साथ मारपीट और अश्लील हरकत की है. वहीं, इस मामले को लेकर पीड़ित छात्र ने लंका थाना में एफआईआर भी कराई है.
MPMIR के छात्र पर आरोप
पीड़ित छात्र ने कहा है कि शनिवार की देर रात राजाराम हॉस्टल की एक लॉबी में अचानक बिजली चली गई थी. जिसके बाद मैं अपने कमरे से बाहर निकलकर देखा की एमसीबी गिरी हुई थी. मैं एमसीबी ऊपर उठाने के लिए जैसे ही झुका तो पीछे से कुछ छात्र मेरे साथ मारपीट की और गालियां भी दी. साथ ही मेरे साथ अश्लील हरकत भी की है. पीड़ित छात्र ने आगे कहा कि मैं इस घटना से काफी परेशान हूं. पीड़ित ने कहा कि जिन छात्र ने मेरे साथ ये हरकत की, उसमें से एक छात्र MPMIR कोर्स का छात्र था. उसके साथ ही एक अन्य छात्र भी था.
'फिर से मेरे साथ जबरदस्ती अश्लील हरकत की'
पीड़ित ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया है कि जब मैं वहां से छुड़ाकर भागा तो वह मेरा पीछा करते हुए मेरे कमरे तक आ गया. इसके बाद भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया और उसने फिर से मेरे साथ जबरदस्ती अश्लील हरकत की. मैंने फिर उसका विरोध किया तो उसने मेरी पिटाई शुरू कर दी. मक्का और थप्पड़ मारते हुए उसने मुझे घायल कर दिया. मैंने 112 पर कॉल करने की कोशिश की तो, दोनों ने मेरा फोन भी छीन लिया और लगभग आधे घंटे तक मेरे कमरे में बंदी बनाकर रखा. पीड़ित ने बताया है कि मेरे कमरे से चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनकर दूसरे छात्रों ने इसकी जानकारी वार्डन और प्रॉक्टोरियल बोर्ड को दी.
पीड़ित ने दी BHU छोड़ देने की चेतावनी
पीड़ित छात्र ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम करीब 4 बजे राजाराम हॉस्टल पहुंची और मुझे उसकी गिरफ्त से छुड़ाया. इसके बाद ट्रॉमा सेंटर में मेडिकल और इलाज कराया गया. वहीं, इस मामले की शिकायत पीड़ित ने लंका थाना में दर्ज कराई है. वहीं, पीड़ित छात्र का कहना है कि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो, वह बीएचयू कैंपस छोड़ देगा. फिलहाल उसके समर्थन में बहुजन इकाई के छात्र आ गए हैं.