मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी पर जातिगत टिप्पणी करने से नाराज पिछड़ा वर्ग, फूंका राहुल गांधी का पुतला, कहा- नेतागिरी नहीं लाफ्टर चैनल पर जाएं

Rahul gandhi caste comment on pm modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई जातिगत टिप्पणी के खिलाफ भाजपा पिछड़ा वर्ग ने प्रदर्शन कर राहुल गांधी का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.

Rahul gandhi caste comment on pm modi
पीएम मोदी पर जातिगत टिप्पणी करने से नाराज पिछड़ा वर्ग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 1:16 PM IST

पीएम मोदी पर जातिगत टिप्पणी करने से नाराज पिछड़ा वर्ग

विदिशा. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक बयान दिया गया था, जिसमें उन्होंने ओबीसी का प्रधानमंत्री (OBC PM) होने और ओबीसी समाज का प्रतिनिधित्व करने की बात कही थी. जिस पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उन्हें ओबीसी मानने से इनकार कर दिया और पीएम मोदी पर जातिगत टिप्पणी ( caste comment on pm modi) भी की. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा में जमकर आक्रोश है.

पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने फूंका राहुल गांधी का पुतला

पीएम मोदी पर की गई जातिगत टिप्पणी से आहत होकर भारतीय जनता पार्टी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा (bjp obc wing) पूरे देश और प्रदेश में राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है. इसी कड़ी में विदिशा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष निरपत सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे माधवगंज पर राहुल गांधी का पुतला फूंका गया. इस दौरान विदिशा विधायक के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ओबीसी वर्ग के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Read more -

राहुल गांधी को पिछड़ा वर्ग की नसीहत

राहुल गांधी के खिलाफ इस विरोध प्रदर्शन में जमकर नारेबाजी की गई. प्रदर्शन के दौरान विदिशा विधायक ने कहा,'राहुल गांधी जिस प्रकार की बातें करते हैं मुझे लगता है कि नेतागिरी की जगह लाफ्टर चैनल पर यदि वह बैठेंगे तो कांग्रेस की कुछ आर्थिक स्थिति सुधरेगी'. इस दौरन राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनका पुतला जलाया गया. इतना ही नहीं पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए, 'पाकिस्तान का यार है देश का गद्दार है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details