चंडीगढ़: सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जातियों के वर्गीकरण पर दिए आदेश के खिलाफ कुछ संस्थाओं द्वारा 21 अगस्त यानी आज भारत बंद का ऐलान किया गया है. इस ऐलान के मद्देनजर हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों, पुलिस महानिरीक्षकों, पुलिस आयुक्तों समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की.
उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश में कानून व्यवस्था सुचारू रखने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 21 अगस्त को प्रदेश में असामाजिक तत्वों पर विशेष तौर पर नजर रखी जाएगी. कानून व्यवस्था बाधित करने की अनुमति किसी को नहीं होगी. ऐसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कड़ी निगरानी: डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बैठक में विभिन्न जिलों में भारत बंद के दौरान कानून व्यवस्था सुचारू रखने को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे-ट्विटर/एक्स सहित अन्य मीडिया प्लेटफार्म पर भड़काऊ व संवेदनशील पोस्ट डाले जाना संभावित है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भारत बंद के दौरान शरारती और सामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जाने वाली भड़काऊ पोस्ट व वीडियोज पर विशेष निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए, ताकि अप्रिय स्थिति न बनने दी जाए.
पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश: डीजीपी ने अप्रिय घटना से बचाव के लिए एहतियातन पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए जाने की बात कही. साथ ही निर्देश दिए कि पुलिस अधिकारी स्थिति का आकलन करते हुए अलग-2 स्थानों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें. प्रदेश में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई किए जाने की बात कही.