श्रीगंगानगर.राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद से ही सरहदी जिले श्रीगंगानगर में नशे के कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही हैं. एक ओर पुलिस नशे के कारोबारियों पर नकेल कस रही है वहीं स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग ने एक साइकेट्रिक क्लिनिक पर छापा मारा और भारी अनियमितताएं पकड़ी. इस क्लिनिक पर डाक्टर की बजाय नर्सिंग कर्मी मरीजों का इलाज करते हुए पाए गए.
सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले के सादुलशहर के अमर साइकेट्रिक क्लिनिक पर छापेमारी की. सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि लगातार इस क्लिनिक के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी. इस दौरान दवाओं के रिकार्ड को जांचा गया और मरीजों से पूछताछ की गयी. ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. लक्ष्य सिंह ने बताया कि इस क्लिनिक पर नशा छुड़ाने के लिए दवाएं डाक्टर की बजाय नर्सिंग कर्मी दे रहे थे. वहीं दवाओं के सेल परचेज में भी गड़बड़ी मिली है. बता दें कि सादुलशहर से कुछ ही दूरी पर पंजाब की सीमा शुरू हो जाती है और पंजाब से बड़ी संख्या में मरीज नशा छुड़वाने के लिए यहां आते हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लिनिक से रिकार्ड को कब्जे में लिया.